CSK की मुश्किलें बढ़ीं, मोइन अली के बाद अब दीपक चाहर भी पहले मैच से बाहर, जानिए वजह

चाहर पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गये तीसरे और अंतिम टी20 मैच  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
नई दिल्ली:

पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स की सफलताओं में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से मंजूरी मिलने तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उपचार कराते रहेंगे और इस कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. 

यह पढ़ें- IPL 2022 : स्टेडियम में जाकर मैच देख सकेंगे दर्शक, टिकट बिकने हुए शुरू

चाहर पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गये तीसरे और अंतिम टी20 मैच  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.  चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि चाहर को अभी बीसीसीआई से फिटनेस संबंधी मंजूरी नहीं मिली है. चाहर की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह बीसीसीआई से फिटनेस मंजूरी मिलने तक एनसीए में ही रहेंगे. चेन्नई ने पिछले महीने बेंगलुरू में हुई नीलामी में चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.

यह भी पढे़ं- IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी लॉन्च, थीम सांग में बादशाह ने जमाया रंग, देखें Video

चेन्नई टीम  : रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, समरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन कॉनवे, , मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon