सीरीज के बाद बुमराह की इस पोस्ट ने फैंस को किया हैरान, कहीं सच न हो जाए कैफ की बात

फैंस का एक बड़ा वर्ग जसप्रीत बुमराह की 'हालिया स्थिति' को लेकर खासा चिंतित, उत्सुक और बेचैन है. और इन तीनों ही बातों को सीरीज के बाद बुमराह की पोस्ट ने और बढ़ा दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India: बुमराह को लेकर फैंस चिंतित हो उठे हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के बिना इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर की उपलब्धि हासिल की
  • जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और चोट की गंभीरता को लेकर फैंस में अभी भी काफी अनिश्चितता बनी हुई है
  • बुमराह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने प्रतिस्पर्धात्मक टेस्ट सीरीज से सुनहरी यादें ली हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Jasprit Bumrah's Post: टीम इंडिया की यह बड़ी उपलब्धि रही कि उसने बिना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इंग्लैंड के साथ सीरीज 2-2 से बराबर  करने में  कामयाबी हासिल की. इस प्रदर्शन के बाद एकदम से उनके 'चेले' सिराज (Mohammed Siraj) सुर्खियों का केंद्र बन गए, जबकि बुमराह एकदम से छिप से गए, लेकिन फैंस का एक बड़ा  वर्ग जस्सी को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित है क्योंकि उनकी 'हालिया स्थिति' पूरी तरह से साफ नहीं है. मतलब कि वह कितने फिट हैं या उनकी चोट कितनी ज्यादा गंभीर है.वहीं, बुमराह ने टीम इंडिया की जीत के बाद  सोशल मीडिया पर किए कमेंट ने मामले को और ज्यादा उलझा दिया है. 

बुमराह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमने खेली गई उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक टेस्ट सीरीज से से सुनहरी यादें  ली हैं. मैं भविष्य की ओर देख रहा हूं कि अगला कदम क्या है.' आगे क्या की बात साफ-साफ कहने और बताने के लिए काफी है कि बुमराह खुद को दोराहे पर खड़ा पा रहे हैं. कहीं न कहीं वह समस्या में हैं   या कोई निर्णय लेने की प्रक्रिया में हैं. 

कहीं सच न हो जाए मोहम्मद कैफ की बात!

जब बुमराह ने सीरीज का अपना आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर में खेला था, तो बुमराह आलोचकों के रडार पर आ गए थे. और इसके पीछे वजह यह बनी कि बुमराह की करीब 95 प्रतिशत से भी ज्यादा  गेंदों की स्पीड 130/135 किमी/घंटा रही. जाहिर है कि वह अपना डंक खो चुके थे. और इसके बाद वह चोट के कारण अगला टेस्ट नहीं खेल सके थे. बुमराह की इसी तस्वीर के बाद कैफ ने लिखा था कि वह कहीं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा न कह दें. और जो ताजा पोस्ट में बुमराह का कमेंट है, उसकी कड़ी कैफ के बयान से काफी हद तक जुड़ रही है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: BJP की पहली Candidate List 10 अक्टूबर से पहले आने के अटकलें | BJP | NDA