हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर चुन रहे चौथे टेस्ट के लिए अपनी-अपनी टीम

Eng vs Ind 3rdTest: लीड्स में हार के बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है. ये प्रशंसक कई खिलाड़ियों को बाहर करने मांग कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Eng vs Ind 3rd Test: ज्यादातर फैन हनुमा विहारी को खिलाने की मांग कर रहे हैं
नयी दिल्ली:

लीड्स में शनिवार को इंग्लैंड के हाथों मिली पारी और 76 रन से हार के बाद हर कोई टीम विराट (Virat Kohli) से बहुत ज्यादा खफा है. शीर्ष और सितारा बल्लेबाजों सहित कई खिलाड़ी निशाने पर हैं. और बात यहां तक पहुंच गयी है कि फैंस ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी-अपनी टीम भी चुनना शुरू कर दिया है. लीड्स में खेली इलेवन के कई खिलाड़ी इन प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं. ये खुलकर इन्हें चौथे टेस्ट से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. चलिए आप देखिए कि प्रशंसक किन-किन खिलाड़ियों को बाहर करना चाहते हैं और किन्हें खिलाना चाहते हैं.

यह देखिए, इन जनाब ने तो पंत को ही बाहर कर दिया है. यह भाई साहब केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराना चाहते हैं. ये हनुमा विहारी और अश्विन को खिलाना चाहते हैं, तो ठाकुर भी इलेवन में , जबकि सिराज के लिए खास  सिफारिश की है

Advertisement

इनकी इलेवन भी कमोबेश ऊपर वाले फैन की तरह ही है

Advertisement

इस फैन ने पुजारा और रहाणे दोनों को ही इलेवन से बाहर कर दिया है

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
अदालतों पर लंबित मामलों का बोझ कितना बड़ा है कि लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर में पिसते रहते हैं?