"हार के बाद बाबर ऐसी भी हालत में नहीं थे कि..." पाकिस्तान कप्तान के पिता ने पोस्ट कर किया किया बड़ा खुलासा

बहरहाल, इन दो हारों ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को बहुत ज्यादा आहत किया है. पाक कप्तान के पिता ने इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट में खुलासा किया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 के फाइनल की रेस से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की हालत ऐसी हो गई है कि वह बोल भी नहीं पा रहे हैं. और यह खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान कप्तान के पिता आजम सिद्दिकी ने सोशल मीडिया पर किया है. एक समय करोड़ों पाकिस्तानी प्रशंसक सहित पूरा एशिया और क्रिकेट जगत भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल की उम्मीद कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान को दो ऐसे बड़े झटके लगे कि अब हालात ऐसे हो चले हैं कि सेलेक्टर्स कुछ सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी करने का मन बना रहे हैं. पहला बड़ा झटका उसके भारत के हाथों 228 से हार के रूप में मिला. इस बड़ी हार के बाद भी पाकिस्तान के पास फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ आखिरी गेंद पर मैच हारन से उसका सपना चूर हो गया है, जिसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर भी उंगली उठ रही है. 

Asia Cup 2023: "ऐसे तो क्रिकेट खतरे में पड़ जाएगा", अर्जुन रणतुंगा ने उठाया ICC पर सवाल

Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंचने में नाकामी के बाद पाक क्रिकेट में भूचाल, कुछ सीनियरों की हो सकती है छुट्टी

Advertisement

बहरहाल, इन दो हारों ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को बहुत ज्यादा आहत किया है. पाक कप्तान के पिता ने इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट में खुलासा किया, "सलाम पाकिस्तान. पाकिस्तान ने पूरा मैच आधे खिलाड़ियों के साथ खेला और टीम आखिरी गेंद पर मैच हार गई. लेकिन इस मैच में मुझे  जमान खान के रूप में एक सुपरस्टार गेंदबाज दिखाई पड़ा. जमान ने बहुत ही उच्च दबाव वाले मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की. जीत और हार खेल का हिस्सा है. लेकिन खिलाड़ियों ने लगभग आधी टीम होने के बावजूद पूरा टूर्नामेंट खेला."

Advertisement

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, इशांअल्लाह World Cup 2023 के लिए हर खिलाड़ी फिट रहे. अल्लाह सिर्फ यही देखता है कि दिल से करिए गए इरादे और काम के साथ क्या होता है. अब वह इसे स्वीकारता है या नहीं, वह हमारा लॉर्ड है. मैं सोचता हूं कि टीम ने अपने जीवन का त्याग किया है. इस समय इस टीम की हौसलाअफजाई करें और उनका दिल बड़ा बनाएं. यह देशभक्ति है. पाकिस्तान हमेशा आबाद रहे. (मैंने अभी बाबर से बात की है. और वह बात करने की भी हालत में नहीं था. मैंने उससे कहा कि बहादुरी से जीवन जियो या सीखो लेकिन कभी भी टूटो मत" 

Advertisement

(इनपुट: एएफपी)
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: रुझानों में Mahayuti ने पार किया 200 का आंकड़ा | Breaking News