ICC Test Ranking: 1965 के बाद पहली बार, पाकिस्तान के हुए इतने बुरे हालात, टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे इतने नीचे

ICC Test Team Ranking: बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-2 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान को एक और झटका लगा है और टीम ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर आ गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pakistan: साल 1965 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान के इतने कम रेटिंग अंक हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-2 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-2 से टेस्ट सीरीज हारने वाली इस टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी करारा झटका लगा है, और वो पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में दो स्थान नीचे खिसककर आठवें स्थान पर आ गया है. यह 1965 के बाद से टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान का सबसे कम रेटिंग अंक हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान छठे स्थान पर था, लेकिन घरेलू धरती पर लगातार हार के कारण वह वेस्टइंडीज से नीचे खिसक गया है और अब उसके 76 रेटिंग अंक हैं.

बांग्लादेश ने रावलपिंडी में हुए सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मैच में मेहमान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. यह पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ था, जब उसे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी हो. वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने बांग्लादेश से दूसरे टेस्ट में हार के बाद कहा, "बेहद निराश हूं, हम घरेलू सीज़न के लिए उत्साहित थे लेकिन कहानी ऑस्ट्रेलिया जैसी ही है. हमने सबक नहीं सीखा है. हमने सोचा था कि हम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन काम नहीं कर रहे हैं, यह ऐसी चीज़ है जिस पर हमें काम करने की ज़रूरत है."

बता दें, इस मुकाबले में पहली पारी में बांग्लादेश एक समय 26/6 था, लेकिन इसके बाद और लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने एक ठोस साझेदारी करके बांग्लादेश को मैच में वापसी करवाई. बता दें, टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान की यह गिरावट घरेलू टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए एक बड़ी टेंशन और फ्लॉप शो को उजागर करती है. पाकिस्तान फरवरी 2021 से अपने पिछले दस मैचों में जीत हासिल करने में विफल रहे हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने छह मैच गंवाए हैं और शेष चार ड्रॉ किए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हार शामिल है.

वहीं बांग्लादेश को इस सीरीज जीत का फायदा हुआ है. बांग्लादेश ने दूसरा मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 185 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था और यह पाकिस्तान में मेहमान टीम द्वारा किया गया तीसरा सबसे सफल रन-चेज़ है. सीरीज की जीत से बांग्लादेश को आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग तालिका में 13 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है, हालांकि वे अभी भी पाकिस्तान से नीचे नौवें स्थान पर बने हुए हैं. वहीं बांग्लादेश विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग की प्वाइंट टेबल में भी चौथे स्थान पर पहुंच गया है. बात अगर अन्य टीमों की करें तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि भारत दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर हैं.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Paralympics : इंजेक्शन के साइड इफेक्ट से पैर हो गए थे बेजान, अब हरविंदर ने तीरंदाजी में गोल्ड जीत रचा इतिहास

यह भी पढ़ें: ICC Test Ranking: जो रूट की कायम है बादशाहत, बाबर आजम का हुआ बुरा हाल, टॉप-10 से भी हुए बाहर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Durgapur Gangrape Case: Crime Spot पर पहुंची पुलिस, क्राइम सीन कर रही रिक्रिएट | West Bengal
Topics mentioned in this article