AFG vs SL: श्रीलंका की 6 विकेट से धमाकेदार जीत, अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर

Afghanistan vs Sri Lanka : टी-20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान को श्रीलंका ने 6 विकेट से हरा दिया है.  इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए. श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
AFG vs SL: श्रीलंका की धमाकेदार जीत

Afghanistan vs Sri Lanka : टी-20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान को श्रीलंका ने 6 विकेट से हरा दिया है.  इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए. श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से धनंजया डी सिल्वा ने 42 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.वहीं अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए. इससे पहले अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्ला गुरबाज ने 28 रनों की पारी खेली, वहीं, श्रीलंका की ओर से वनिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. बता दें कि अब तक सुपर 12 राउंड में अफगानिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है. वहीं, श्रीलंका की टीम को 3 मैच में एक में जीत और 2 में हार नसीब हुई है. ऐसे में आज दोनों टीम मैच को जीतकर अपने ग्रुप में अपनी स्थिती सही करना चाहेगी. स्कोर अपडेट

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी

Advertisement

Afghanistan vs Sri Lanka, 32nd Match, Super 12 Group 1 - Live Cricket Score, Commentary



Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: सिंधु जल संधि निलंबन से पाकिस्तान पर कितना पड़ेगा असर? AK Bajaj ने बताया
Topics mentioned in this article