Ajay Jadeja on Afghanistan cricket: अफगानिस्तान की टीम T20 World Cup 2024 के सुपर 8 में पहुंचने में सफल हो गई है. हाल के समय में अफगानिस्तानी टीम शानदार परफॉर्मेंस कर रही है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की टीम ने करिश्माई खेल दिखाया था, अब टी-20 वर्ल्ड कप में भी इस टीम ने ऐतिहासिक परफॉर्मेंस कर विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी है. वहीं, अफगानिस्तान की इस खास सफलता का श्रेय भारत के पूर्व दिग्गज अजेय जडेजा को भी जा रहा है. दरअसल, जडेजा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान टीम के लिए मेंटर की भूमिका निभाई थी. जडेजा के टीम में रहने से अफगानिस्तान की टीम में काफी बदलाव आए थे. टीम काफी पॉजिटिव हो गई थी और बड़े टीमों के खिलाफ जान लगाकर परफॉर्मेंस करते नजर आई थी. जिसका असर इस टी-20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला है. टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था. अफगानिस्तान की टीम सुपर 8 में भी पहुंच गई है.
वहीं, अब जडेजा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सीईओ ने एक इंटरव्यू में बताया कि "अजय जडेजा ने जब वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के लिए मेंटर की भूमिका निभाई थी तो उन्होंने एक भी पैसा नहीं लिया था. उनका कहना था कि आप अच्छा परफॉर्मेंस करो, यही मेरी फी होगी वही मेरा ईनाम होगा ."
बता दें कि इस बार अफगानिस्तान की टीम का सफर टी 20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा है. अफगानिस्तान ने अपने खेले 3 मैचों में तीनों में जीत हासिल की है और सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. ग्रुप सी में अफगानिस्तान के साथ वेस्टइंडीज की टीम भी सुपर 8 में क्वालीफाई करने में सफल हो गई है.
सुपर 8 में अबतक भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी टीम क्वालीफाई करने में सफल हो गई है.
ये भी पढ़े- "अब टीम को...', पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर वसीम अकरम ने ऐसे किया रिएक्ट, वायरल हुआ रिेएक्शन