Virat Kohli vs Joe Root: कोहली या जो रूट, कौन है बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज़, एडम गिलक्रिस्ट के बयान ने मचाई खलबली

Adam Gilchrist on Virat vs Joe Root: रूट ने ऑस्ट्रेलिया में कभी टेस्ट शतक नहीं बनाया है. वहीं 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 123 रनों की पारी खेली थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adam Gilchrist on Best Test batsman

Adam Gilchrist on Best Test Batsman: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान जो रूट को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज चुना था. हालांकि, इसी चर्चा के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के स्टार विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया. जबकि दोनों इस बात पर सहमत थे कि कोहली वास्तव में सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर बल्लेबाज हैं, वॉन ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए रूट का पक्ष लिया. हालांकि, गिलक्रिस्ट ने तर्क दिया कि रूट ने ऑस्ट्रेलिया में कभी टेस्ट शतक नहीं बनाया है. उन्होंने 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली की 123 रनों की पारी को अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया. 

गिक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा. उन्होंने कहा, "विराट ने पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अब तक के सबसे बेहतरीन शतकों में से एक बनाया, वह शायद अलग था. मैं शायद विराट को कहूंगा." वॉन ने जवाब दिया, "मैं ऑस्ट्रेलिया में इस पर बहस नहीं करूंगा. मैं ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट को कहूंगा, मैं कहीं और जाऊंगा तो जो रूट को."

Advertisement

रूट वास्तव में अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर का आनंद ले रहे हैं. पिछले महीने, उन्होंने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाया. रूट की इस उपलब्धि ने उन्हें सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी के रूप में एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपना 33वां और 34वां टेस्ट शतक बनाया. पर दूसरी ओर, कोहली ने अपना आखिरी शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. तब से, उन्होंने अपनी पिछली चार पारियों में केवल एक बार 50+ स्कोर दर्ज किया है. कुल मिलाकर, कोहली ने 113 टेस्ट मैचों में 29 शतकों के साथ 8,848 रन बनाए हैं. वहीं, रूट ने 145 टेस्ट मैचों में 50.93 की शानदार औसत से 12,377 रन बनाए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Damoh का खौफनाक मामला, Fake Doctor के इलाज ने ली 7 मासूमों की जान | MP News | Mission Hospital