आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women's Cricket World Cup 2022) की चारो सेमीफाइनलिस्ट टीमों का चुनाव हो चूका है. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अपने सात मुकाबलों में सात जीत के साथ 14 अंक लेकर टॉप पर रही. वहीं दूसरे स्थान पर अफ्रीकी महिला टीम, तीसरे पर इंग्लिश महिला टीम और चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज की महिला टीम रही. अफ्रीकी महिला टीम को 11, इंग्लिश महिला टीम को आठ और कैरेबियन महिला टीम को सात अंक प्राप्त हुए. वहीं अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद भारतीय महिला महिला सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. भारतीय टीम ने इस महाकुंभ का समापन पांचवें स्थान पर रहते हुए किया है.
वहीं वेस्टइंडीज की महिला खिलाड़ी भारतीय टीम के हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद काफी खुश नजर आईं. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने महिला खिलाड़ियों का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी भारतीय महिला टीम की हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का जश्न मनाती हुई नजर आ रही हैं.
बता दें कैरेबियन महिला टीम का सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के साथ सामना होगा, जबकि अफ्रीकी महिला टीम इंग्लिश महिला टीम से भिड़ेगी. इन दोनों मुकाबलों की विजेता टीम के बीच आगामी रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में भारतीय महिला टीम को मिली हार:
बीते रविवार को अफ्रीकी महिला टीम के साथ खेले गए 'करो या मरो' मुकाबले में भारतीय महिला टीम को आखिरी ओवर में शिकस्त का सामना करना पड़ा. जीत के लिए 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में सात रन की जरूरत थी. दीप्ति शर्मा के इस ओवर की दूसरी गेंद पर तृषा शेट्टी रन आउट हो गई. अगली दो गेंद पर दो रन बने लेकिन पांचवीं गेंद पर मिगनोन डु प्रीज (63 गेंद में नाबाद 52 रन) ने लांग आन पर कैच थमा दिया. इस समय दक्षिण अफ्रीका को एक गेंद पर तीन रन की जरूरत थी. यह गेंद हालांकि नोबॉल निकली और अब दक्षिण अफ्रीका को दो गेंद पर दो रन की जरूरत थी जो आसानी से बन गए.
धोनी ने अपने कोच से कहा मुझे कभी कोई सलाह मत देना जब तक मैं खुद से ना कहूं
.