Abrar Ahmed Celebrated Strange Way After Dismissing Shubman Gill: बांग्लादेश के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला आज (23 फरवरी 2025) पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में भी जमकर चला. मगर वह अपने 16वें अर्धशतक से महज चार रनों से चूक गए. मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 52 गेंदों का सामना किया. इस बीच 88.46 की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात खूबसूरत चौके निकले. गिल को विपक्षी टीम के होनहार स्पिनर अबरार अहमद ने अबूझ गेंद पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बाद उन्होंने अजीबोगरीब तरीके से इस सफलता का जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से पारी का 18वां ओवर लेकर मैदान में आए अबरार ने तीसरी गेंद मीडिल स्टंप को निशाना बनाता हुए डाला था. मगर टप्पा खाने के बाद वह तेजी से बाहर की तरफ निकली और गिल जबतक संभल पाते. तबतक गेंद उनके ऑफ स्टंप के गिल्ली को बिखेर गई. जिसके बाद गिल बुरी तरह से आश्चर्यचकित नजर आए. वहीं अहमद को अपना गर्दन घुमाते हुए बार-बार गिल को बाहर जाने का इशारा करते हुए देखा गया.
बता दें पाकिस्तान की तरफ से टीम इंडिया को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे टीम इंडिया ने 42.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान विराट कोहली (नाबाद 100) लगाने में कामयाब रहे.
पाकिस्तान से पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट के बड़े अंतर से जीत मिली थी. लीग चरण में टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है. यह मैच दो मार्च को दुबई में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- क्लीन बोल्ड, शाहीन अफरीदी की इस गेंद को सपने में भी देखकर खौफ खाएंगे रोहित शर्मा, VIDEO