पाकिस्तानी 'मिस्ट्री स्पिनर' अबरार अहमद का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ दिया अश्विन और मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड

Pakistan vs England, 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के सामने इंग्लिश बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
PAK vs ENG: पाकिस्तानी 'मिस्ट्री स्पिनर' अबरार अहमद का ऐतिहासिक कारनामा

Pakistan vs England, 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के सामने इंग्लिश बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए हैं. एक तरफ जहां अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अबरार ने 7 विकेट लेकर कमाल किया तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लेने में सफलता पाई है. इंग्लैंड की दूसरी पारी 275 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें अबरार ने 4 विकेट लिए. अब पाकिस्तान को टेस्ट मैच जीतने के लिए 354 रन की दरकार है. 

पाकिस्तान के केवल दूसरे गेंदबाज

वहीं, बात करें अबरार अहमद की तो डेब्यू टेस्ट में उनके नाम अब 11 विकेट हो गए हैं. डेब्यू टेस्ट में 11 विकेट लेकर उन्होंने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है. अबरार डेब्यू टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं. अबरार से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ मोहम्मद जाहिद ने किया था. मोहम्मद जाहिद (Mohammad Zahid) ने साल 1996 में रावलपिंडी टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए कुल 11 विकेट चटकाए थे.  

अबरार अहमद निकले अश्विन, शमी से आगे 
बता दें कि अश्विन ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लिए थे तो वहीं मोहम्मद शमी को उनके डेब्यू टेस्ट में 9 विकेट मिले थे. लेकिन यहां अबरार ने 11 विकेट अपने डेब्यू टेस्ट में लेकर यकीनन भारतीय गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया ह. 

डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड भारत के स्पिनर नरेंद्र हिरवानी के नाम हैं. हिरवानी ने साल 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए कुल 16 विकेट हासिल किए थे. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections News: Manish Sisodia ने आखिर क्यों छोड़ी Patparganj की सीट? NDTV से बताया
Topics mentioned in this article