अभिषेक शर्मा ने 'हिटमैन' का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, ऐतिहासिक कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय ओपनर

Abhishek Sharma, India vs Bangladesh: अभिषेक शर्मा भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200+ की स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले पहले ओपनर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 200 से अधिक स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं
  • पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बाद अभिषेक ने 200 से ऊपर स्ट्राइक रेट के साथ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा है
  • अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए हालिया मुकाबले में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Abhishek Sharma, India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200+ की स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 200+ की स्ट्राइक रेट से चार बार अर्धशतक लगाया था. मगर पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 200+ की स्ट्राइक रेट के साथ अर्धशतक लगाते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया है. 25 वर्षीय अभिषेक के नाम अब भारतीय टीम की तरफ से पारी का आगाज करते हुए पांच बार 200+ की स्ट्राइक रेट के साथ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. 

भारत की तरफ T20I में ओपनर के तौर पर 200+ की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी 

5 - अभिषेक शर्मा 
4 - रोहित शर्मा 

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने अभिषेक 

अभिषेक शर्मा एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के ही नाम दर्ज था. जिन्होंने नौ मैचों में 12 छक्के उड़ाए थे. मगर पिछले मुकाबले में पांच छक्के लगाते हुए अभिषेक शर्मा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक युवा स्टार ने भारतीय टीम की तरफ से पांच मैचों में 17 छक्के लगाए हैं. 

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने अभिषेक 

यही नहीं अभिषेक शर्मा एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को पीछे छोड़ा है. गुरबाज ने यहां आठ पारियों में 15 छक्के लगाए हैं, जबकि अभिषेक शर्मा ने पांच पारियों में 17 छक्के उड़ाते हुए यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है. 

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज 

17 - अभिषेक शर्मा (पांच पारी)
15 - रहमानुल्लाह गुरबाज (आठ पारी)
14 - बाबर हयात (आठ पारी)
13 - नजीबुल्लाह जदरान (आठ पारी)
12 - रोहित शर्मा (नौ पारी)

यह भी पढ़ें- मुस्तफिजुर रहमान का धमाका, सूर्यकुमार यादव को आउट करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में हो गए अमर

Featured Video Of The Day
चोरों ने चिट्ठी लिखकर दी चोरी की धमकी, पुलिस सोती रही और लुट गया पूरा गांव! | UP Crime | Shravasti
Topics mentioned in this article