IND vs PAK: टूटा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, अभिषेक शर्मा ने T20I में रच दिया इतिहास

Abhishek Sharma record in T20I: अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. गिल 7 गेंद पर 10, तिलक वर्मा 31 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 37 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाकर मैच फिनिश किया

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Abhishek Sharma record in T20I vs Pakistan: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में 13 गेंदों में 31 रन बनाकर धमाका किया.
  • अभिषेक शर्मा ने 238.46 के स्ट्राइक रेट के साथ पाकिस्तान के खिलाफ टी20आई में सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया
  • अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह का 2012 का रिकॉर्ड तोड़कर टी20 इतिहास रच दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Abhishek Sharma record: पाकिस्तान के खिलाफ मैच (IND vs PAK, Asia Cup 2025) में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से गदर मचाया और पहले ही ओवर में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों की हवा निकाल दी. बता दें कि पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 128 रन का टारगेट दिया था. ऐसे में भारत के लिए पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने की थी. दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी. अभिषेक शर्मा ने भारत की पारी की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी को चौंका जमाया और वहीं, दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शुरुआत दी. 

अभिषेक ने मैच में 13 गेंद में 31 रन का पारी खेली. भारत के धुआंधार ओपनर बल्लेबाज ने अपनी 31 रन की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाने में सफलता हासिल की. अभिषेक ने 238.46 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर इतिहास रच दिया. अभिषेक पाकिस्तान के खिलाफ टी20I पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

ऐसा कर अभिषेक ने युवराज सिंह (Abhishek Sharma vs Yuvraj Singh record in T20I vs Pakistanके रिकॉर्ड को तोड़ गिया है. साल 2012 में युवी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच में 200 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने में सफलता हासिल की थी. वहीं, अब उनके चेले अभिषेक ने 238 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर इतिहास रच दिया. 

INDvPAK T20I मैच में सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 30 रन) (Highest SR for India against Pakistan in a T20I innings, Min 30 runs)

अभिषेक शर्मा – 238.46
इमरान नज़ीर – 235.71
मोहम्मद हफीज – 211.53
 मोहम्मद नवाज़ – 210.00
शाहीन शाह अफरीदी – 206.25

इसके अलावा एक कलेंडर ईयर में भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लागने वाले वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज भी बन गए हैं. ऐसा कर अभिषेक ने शिखर धवन की बराबरी कर ली है. धवन ने साल 2018 में 17 पारी में 25 छक्के लगाए थे. इस साल यानी 2025 में अभिषेक ने अबतक 5 पारी में ही 25 छक्के लगा लिए हैं. 

एक कलेंडर ईयर में भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ (Left-handed batsmen who have hit the most sixes in T20Is for India in a calendar year) 

शिखर धवन - 17 इनिंग में 25 छक्के (साल 2018)
अभिषेक शर्मा- 5 इनिंग में 25 छक्के (साल 2025)
यशस्वी जायसवाल - 14 इनिंग में 22 छक्के (साल 2023)
तिलक वर्मा - 5 इनिंग में 21 छक्के (साल 2024)

Advertisement

अभिषेक ने तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड (Abhishek Breaks Virat Kohli's Record)

अभिषेक के 31 रन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल पारी के पावरप्ले में किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.  वह पाकिस्तान खिलाफ पारी के पहले 6 ओवरों में 30 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम था, जो उन्होंने 2022 में इसी मैदान पर उन्होंने पहले 6 ओवर में 29 रन ठोके थे. 

पावरप्ले में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भारतीय की ओर से बनाए गए सर्वाधिक रन (Most Runs By An Indian In Powerplay VS Pakistan in T20I)

बल्लेबाजपॉवरप्ले में रनवेन्यू साल
अभिषेक शर्मा31दुबई14 सितंबर 2025
विराट कोहली29दुबई28 अगस्त 2022
रोहित शर्मा28दुबई4 सितंबर 2022
केएल राहुल28दुबई4 सितंबर 2022
अजिंक्य रहाणे 25अहमदाबाद28 दिसंबर 2012

भारत की धमाकेदार जीत, कुलदीप यादव का कमाल

भारत के लिए कुलदीप यादव के अलावा अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिए. पाकिस्तान से मिले 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की और शाहीन अफरीदी को पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर अपनी क्लास दिखा दी. 

Advertisement

शर्मा ने 13 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. गिल 7 गेंद पर 10, तिलक वर्मा 31 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 37 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाकर मैच फिनिश किया. उन्होंने छक्का लगातार जीत दिलायी.शिवम दुबे 10 रन पर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match पर Owaisi का बयान, '26 जिंदगियों से ज्यादा क्रिकेट की कमाई?' खेलने पर सवाल | AIMIM
Topics mentioned in this article