SRH vs LSG: अभिषेक शर्मा ने महारिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया, IPL में ऐसा धमाका करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने

Abhishek Sharma record in IPL: लखनऊ के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने केवल 19 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया. अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma record in IPL, LSG vs SRH: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

Abhishek Sharma record : आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 61वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH in IPL) के अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपनी पारी से फैन्स का दिल जीत लिया, अभिषेक ने मैच में केवल 20 गेंद पर 59 रन की धमाकेदार पारी खेली, अपनी पारी में अभिषेक ने 4 चौके और 6 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. अभिषेक की पारी के दम पर ही हैदराबाद यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रही. अपनी धमाकेदार पारी के दौरान अभिषेक ने कई रिकॉर्ड अपने ना किए. अभिषेक आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने हैं जिनके नाम 20 गेंदों से कम में चार अर्द्धशतक लगाने का कमाल दर्ज है.

ऐसा कमाल करने वाले इकलौते भारतीय

अभिषेक से पहले किसी भी भारतीय ने आईपीएल (IPL 2025) में ऐसा कारनामा नहीं किया था. अभिषेक शर्मा ने 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंद पर , 2025 में लखनऊ के खिलाफ 18 गेंद और 19 गेंद (2024 में) पर और पंजाब किंग्स के खिलाफ 2025 में 19 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल करने में सफलता हासिल की  थी. इसके अलावा अभिषेक शर्मा साल 2024 से लेकर अबतक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 2024 से लेकर अबतक अभिषेक ने आईपीएल में 27 पारी खेली है और कुल 65 छक्के लगा चुके हैं. 

साल 2024 से भारत के बल्लेबाज की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का (Most IPL Sixes by Indians Since - 2024)

65* - अभिषेक शर्मा (27 पारी)
60 - रियान पराग (27 पारी)
60 - विराट कोहली (26 पारी)
45 - शिवम दुबे (26 पारी)
45 - प्रभसिमरन सिंह (23 पारी)
44- सूर्यकुमार यादव (23 पारी)
43 - रजत पाटीदार (23 पारी)
42 - यशस्वी जयसवाल (28 पारी)

Advertisement

वहीं, अभिषेक आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 200+  के स्टाइक रेट के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने लक्ष्य का पीछा करते हउए 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से अबतक 573 रन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है. उनसे पीछे सूर्यकुमार यादव हैं जिनके नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 564 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement

IPL में 200+ का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन (Most runs while chasing 200+ in IPL)

573*-अभिषेक शर्मा
564- सूर्यकुमार यादव
538 - नितीश राणा
520 - विराट कोहली
519 - संजू सैमसन
508 - फाफ डु प्लेसिस

Advertisement

वहीं, मैच की बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन बनाए थे जिसके बाद हैदराबाद ने 18.2 ओवर में 206 रन बनाकर मैच को जीत लिया. अभिषेक शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस हार के साथ ही लखनऊ के लिए प्लेऑफ की रेस खत्म हो गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEWS REEL: Operation Sindoor के बाद दहशत में Pakistan, Army Headquarter करेगा शिफ्ट! | Indian Army