Abdullah Shafique Bowled Out vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम के लिए वापसी करना हर हाल में जरुरी है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के वजह से खेल शुरू भी नहीं हो पाया था. जिसके बाद वापस से दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ और पाकिस्तान को अब्दुल्लाह शफीक के रूप में पहला झटका लगा जब तस्कीन अहमद की लहराती हुई गेंद ने शफीक को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. तस्कीन की लहराती हुई गेंद शफीक को चकमा देते हुए सीधे विकेट पर जा लगी.
स्पिनरों शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान पर सीरीज के शुरुआती मैच में रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दस विकेट से जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया था. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.