IPL RETENTION : जम्मू कश्मीर के 2 खिलाड़ी रातों-रात बने करोड़पति, सनराइजर्स हैदराबाद ने बदल दी इनकी दुनिया

कुछ दिन पहले तक उमरान मलिक के पिताजी एक दुकान में फ्रूट बेचने का काम करते थे. इनका यहां तक पहुंचने का रास्ता मुश्किलों से भरा रहा है. उमरान को बीते सीजन में पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
IPL players retention: उमरान मलिक हाल ही में अपनी गति के कारण चर्चा में आए थे
नई दिल्ली:

वो कहते हैं ना "भगवान जब देते हैं तो छप्पर फाड़ के देते हैं". आईपीएल एक ऐसा मंच है जो खिलाड़ियों को एक ही रात में अर्श से फर्श पर पहुंचा देता है. ऐसा ही कुछ इस बार आईपीएल रिटेशन में भी देखने को मिला है. एक ही रात में जम्मू कश्मीर के दो खिलाड़ी की किस्मत बदल गई है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने केन विलियमसन, उमरान मलिक (Umran Malik), अब्दुल समाद (Abdul Samad)को रिटेन किया है.  हैरानी की बात ये है कि हैदराबाद के सबसे बड़े स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को ये टीम रोकने में कामयाब नहीं हो पाई. 

Ind vs Nz: सचिन तेंदुलकर ने कीवी पुछल्लों की जुझारू रवैये को सराहा, बोले कि...

आईपीएल 2022(IPL AUCTION) के ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंप दी है. सभी टीमों को चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत थी.  सनराइजर्स हैदराबाद ने जम्मू कश्मीर के दो खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है. अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले उमरान मलिक और विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समाद. 

ईशान किशन का पत्ता कटा, मुबंई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को भी किया रिटेन, देखिए नई लिस्ट


उमरान मलिक मतलब कश्मीर एक्सप्रेस !
कुछ दिन पहले तक उमरान मलिक के पिताजी एक दुकान में फ्रूट बेचने का काम करते थे. इनका यहां तक पहुंचने का रास्ता मुश्किलों से भरा रहा है.  उमरान को बीते सीजन में पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने अभी तक केवल तीन ही मैच सनराइजर्स हैदाराबाद के लिए खेले हैं. तीन मैचों में इनके नाम केवल 2 विकेट हैं, लेकिन इनकी तेज गेंदबाजी को देखकर हर कोई हैरान रह गया था. 2021 में इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये थे. इस सीजन की 10 सबसे तेज गेंदों में से चार गेंदें उमरान मलिक के नाम हैं. उमरान की सबसे तेज गेंद 152. 95 किमी प्रति घंटा के रफ्तार की थी. आईपीएल में सबसे तेज गेंद इस बार लॉकी फर्ग्यूशन के नाम थी जो कि 153. 63 kmph की थी.  22 साल के इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है. इसका मतलब इनको हर सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.  कोई भी टीम अगर किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करती है तो उसे उस खिलाड़ी को कम से कम चार करोड़ रुपये देने ही होंगे. 

Advertisement

रिटेंशन से पहले ही बिगड़ा मामला ! PK और SRH ने की केएल राहुल और राशिद खान की BCCI से शिकायत- रिपोर्ट

Advertisement

अब्दुल समाद हैं विस्फोटक बल्लेबाज
जम्मू कश्मीर के इस 19 साल के खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2020 के आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था. उन्हें सनराइजर्स ने 20 लाख में साइन किया था. परवेज रसूल, मंजूर डार और रसिख सलाम के बाद आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले जम्मू-कश्मीर के चौथे क्रिकेटर बने थे. अपनी तेज और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए विख्यात इस  बल्लेबाज पर सनराइजर्स ने भरोसा दिखाया है और  एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम में रिटेन  किया है. समाद ने अभी तक आईपीएल में कुल 23 मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 222 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी क्रम में इनको ज्यादातर नीचे खेलने का मौका मिलता है जिसके चलते अभी तक इन्होंने 18 इनिंग में ही बल्लेबाजी की है. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 146.05 का रहा है. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Champions Trophy में Jasprit Bumrah के खेलने को लेकर Pakistan में तेज हुई अटकलें | Sports Top 9