एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी, बताया IPL 2025 में कौन होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान

AB De Villiers Confirms Virat Kohli Will Be RCB Captain: एबी डिविलियर्स ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करता हुआ नजर आ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AB de Villiers

AB De Villiers Confirms Virat Kohli Will Be RCB Captain: आईपीएल 2025 के लिए नीलामी प्रकिया पूरी हो चुकी है. जेद्दा में अपने चहेते खिलाड़ियों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को नीलामी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए देखा गया. फ्रेंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस की बढ़ती हुई उम्र को देखकर इस बार उनसे किनारा बनाया और उनकी जगह इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट को अपने बेड़े में शामिल किया है. इसके अलावा मध्यक्रम में टीम ने लियाम लिविंगस्टोन जैसे आक्रामक ऑलराउंडर और गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार एवं जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों को शामिल करते हुए मजबूती प्रदान करने की कोशिश की है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने ऐसे किसी खिलाड़ी पर दाव नहीं लगाया है. जिसके पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव हो. 

आरसीबी के इस निर्णय के बाद दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान और फ्रेंचाइजी के साथ शिरकत कर चुके एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि विराट कोहली अपने संन्यास के फैसले से यू-टर्न ले सकते हैं. इसके पीछे का तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि आरसीबी के पास कप्तानी योग्य कोई खिलाड़ी नहीं है. नीलामी के दौरान उन्होंने जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों पर दाव लगाया है. जिनके पास कप्तानी का अनुभव न के बराबर है. इन खिलाड़ियों ने मिलकर सिर्फ 15 मैचों में कप्तानी की है. वहीं कोहली के पास अकेले 143 मुकाबलों में टीम की अगुवाई करने का अनुभव है.

यही वजह है कि एबीडी को लगता है कि आरसीबी के पास कोहली को कप्तानी की भूमिका सौंपने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. डिविलियर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि अभी इसकी पुष्टि हुई है, लेकिन टीम के मौजूदा हालात को देखते हुए मेरे हिसाब से वह (विराट कोहली) कप्तान होंगे.''

आरसीबी की 143 मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं विराट कोहली 

विराट कोहली साल 2011 से 2023 के बीच आरसीबी के कप्तान रहे. इस बीच उनकी अगुवाई में टीम ने कुल 143 मुकाबले खेले. इस दौरान 66 मैचों में जीत मिली, जबकि 70 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

कोहली का आईपीएल करियर 

बात करें कोहली के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 252 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 244 पारियों में 38.67 की औसत से 8004 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम आठ शतक और 55 अर्धशतक दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- 'जी करता है बस देखता रहूं', सुनील नरेन की करिश्माई गेंद पर खड़े-खड़े क्लीन बोल्ड हो गया धुरंधर, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azam Khan Bail: आजम खान की रिहाई यूपी की सियासत में नया मोड़ लाई? | UP News | Syed Suhail
Topics mentioned in this article