VIDEO: 41 नहीं, 21 साल कहिए जनाब, एबी डिविलियर्स का करिश्माई कैच देख दुनिया हुई हैरान

AB de Villiers, India Champions vs South Africa Champions: एबी डिविलियर्स और सारेल एर्वी की जोड़ी ने इंडिया चैंपियन के खिलाफ एक हैरतअंगेज कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एबी डिविलियर्स और सारेल एर्वी की जोड़ी ने किया कमाल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एबी डिविलियर्स और सारेल एर्वी की टीम ने यूसुफ पठान को आउट करने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा.
  • यूसुफ पठान ने पांच गेंदों में पांच रन बनाए और टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.
  • बारिश के कारण मैच प्रभावित हुआ और डकवर्थ लुईस नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका ने 88 रनों से जीत हासिल की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

AB de Villiers, India Champions vs South Africa Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के छठवें मुकाबले में बीते मंगलवार (22 जुलाई) को इंडिया चैंपियन की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के साथ हुई. जहां अफ्रीकी टीम की तरफ से एबी डिविलियर्स और सारेल एर्वी की जोड़ी ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जिसे देख हर कोई हैरान है. दरअसल, यह करिश्माई कैच इंडिया चैंपियन की बल्लेबाजी के दौरान आठवें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से इमरान ताहिर गेंदबाजी कर रहे थे. उनके सामने बल्लेबाजी के लिए यूसुफ पठान तैयार थे. पठान ने ओवर की पहली ही गेंद पर जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद सीमा रेखा से कुछ दूर अंदर ही रह गई. यहां डिविलियर्स ने डाइव लगाते हुए कैच पकड़ने की पूरी कोशिश की. मगर जब उन्हें लगा कि वह खुद को सीमा रेखा के अंदर नहीं रख पाएंगे तो उन्होंने पास ही खड़े सारेल एर्वी की तरफ गेंद को उछाल दिया. इस तरह डिविलियर्स और एर्वी के सूझबूझ के बदौलत अफ्रीकी टीम यूसुफ पठान को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाने में कामयाब रही. 

10 रन बनाकर आउट हुए पठान 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को यूसुफ पठान से काफी उम्मीद थी. मगर वह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.  टीम के लिए उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल पांच गेंदों का सामना किया. इस बीच 100.00 की स्ट्राइक रेट से महज पांच रन ही बना पाए. 

अफ्रीकी टीम को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 88 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. नॉर्थम्प्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे. जबकि भारतीय टीम 18.2 ओवरों में 111/9 रन तक ही पहुंच पाई. 

यह भी पढ़ें- IND Champs vs SA Champs: एबी डिविलियर्स के विस्फोट में चारो खाने चित हुई भारतीय टीम, मिली शर्मनाक शिकस्त

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Diwali पर आज गैस चैंबर न बन जाए दिल्ली, सुबह-सुबह AQI 400 पार | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article