एबी डिविलियर्स ने चुने All Time टॉप 3 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, इस बॉलर को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'

AB de Villiers react on All time Top 3 bowlers: एबी डिविलियर्स ने दुनिया के ऐसे तीन गेंदबाजों का चुनाव किया है जिसे वो सर्वश्रेष्ठ मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AB de Villiers picks on All time Top 3 bowlers in World cricket
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डिविलियर्स ने विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में मोहम्मद आसिफ, डेल स्टेन और ग्लेन मैकग्रा को चुना है.
  • एबी ने पाकिस्तान के वसीम अकरम और भारत के जसप्रीत बुमराह को अपने टॉप तीन गेंदबाजों में शामिल नहीं किया है.
  • मोहम्मद आसिफ ने 23 टेस्ट मैचों में 106, 38 वनडे में 46 और 11 टी-20 मैचों में 13 विकेट लिए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

AB de Villiers on All time Top 3 bowlers: दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज में से एक रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने विश्व क्रिकेट के तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों (All time Top 3 bowlers) का चुनाव किया है. एबी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए तीन ऐसे गेंदबाजों का चुनाव किया है जिसे वो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मानते हैं. डिविलियर्स ने चौंकाते हुए पाकिस्तान के वसीम अकरम और भारत के जसप्रीत बुमराह का नाम इसमें शामिल नहीं किया है. जिसने फैन्स को चौंका दिया है. 

एबी ने पहले नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ का चुनाव  किया है. अपने समय में आसिफ को दुनिया का बेहतरीन स्विंग गेंदबाज माना जाता था. भले ही उनका करियर चोट की वजह से ज्यादा नहीं रहा लेकिन उनकी गेंदबाजी का सामना करना बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता था.  वहीं, दूसरे नंबर पर एबी की पसंद साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन बने हैं. इसके अलावा उन्होंने नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा का चुनाव किया है. 

मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) के करियर की बात करें तो पाकिस्तान के गेंदबाज ने अपने करियर में 23 टेस्ट मैच खेले और कुल 106 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, 38 वनडे में आसिफ के नाम 46न विकेट दर्ज रहे. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में मोहम्मद आसिफ ने 11 मैच खेलकर कुल 13 विकेट लिए थे. 

इसके अलावा डेल स्टेन ने अपने करियर में 93 मैच खेलकर कुल 439 विकेट लिए थे. वहीं, वनडे में स्टेन के नाम 196 विकेट हैं. टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने 47 मैच खेलकर कुल 64 विकेट लिए थे. स्टेन को साउथ अफ्रीका का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना है. (Dale Steyn Career Stats)

ग्लेन मैक्ग्राथ ग्रेटस्ट ऑफ ऑल टाइम

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ (Glenn McGrath Profile - Cricket Player Australia) ने टेस्ट क्रिकेट में 124 मैच खेलकर 563 विकेट लिए थे. तो वहीं, वनडे में उनके नाम 381 विकेट दर्ज हैं. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में स्टेन ने केवल दो ही मैच खेल और 5 विकेट लिए. मैक्ग्राथ ऐसे गेंदबाज में शुमार किए जाते हैं जिन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम माना जाता है. 
 

Featured Video Of The Day
Earthquake Today: Russia के तटीय इलाके में 8.7 तीव्रता का भयानक भूकंप |Tsunami Warning Issued |Japan