AB de Villiers on Ayush Mhatre : वैभव सूर्यवंशी आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं, उनकी शैली पहली ही गेंद पर धमाकेदार बल्लेबाजी करने की है. दूसरी ओर, आयुष अनुशासन के साथ अपनी पारी आगे बढ़ाते हैं और एक अनुभवी खिलाड़ी की तरह अपने खेल को आगे ले जाते हैं. आयुष और वैभव ने अपनी बल्लेबाजी से इस आईपीएल को यादगार बना दिया है. एक ओर वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं दूसरी ओर आयुष ने 17 साल की उम्र में अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि उनके अंदर एक बेहतरीन बल्लेबाज बनने के सारे गुण मौजूद हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि दोनों बल्लेबाजों में किस बल्लेबाज की बैटिंग सबसे ज्यादा अच्छी है. इस बहस पर अब एबी डिविलियर्स ने रिएक्ट किया है.
एबी डिविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि "आयुष की बैटिंग शानदार था. दोनों बल्लेबाजों का अपना एक स्टाइल है. सूर्यवंशी पहली गेंद से ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं वहीं, आयुष संभल कर अपनी पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं. आयुष की बैटिंग को लेकर एबी डिविलियर्स ने रिएक्ट किया है और भविष्यवाणी करते हुए भविष्य का बड़ा सितारा करार दे दिया है".
डिविलियर्स ने कहा, "आयुष और वैभव दोनों टैलेंटेड हैं और भविष्य में सुपरस्टार बनने की क्षमता रखते हैं. लेकिन मैंने जो उम्मीद जताई थी वही हुआ..इन खिलाड़ियों को खराब दौर से गुजरना होगा, मुझे चिंता है कि इन खिलाड़ियों के साथ एक चिंता का विषय है. उसके साथ अनियमितता (inconsistency) हो सकती है. हर मैच में वह रन बना पाएगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. लेकिन अभी दोनों युवा है और उनके पास सीखने के लिए काफी समय है. एबी डिविलियर्स ने आगे ये जरूर कहा है कि "दोनों खिलाडी़ भविष्य के सितारे हैं और दोनों बल्लेबाज के रूप में विश्व क्रिकेट को नया सितारा मिलने वाला है". (AB de Villiers Predicted on Ayush Mhatre)
बता दें कि आयुष आईपीएल के इतिहास में अर्धशतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं तो वहीं, दूसरी ओर वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं.