आकाश चोपड़ा ने कहा-अब्दुल समद और उमरान मलिक के लिए 8 करोड़ खर्च करना मेरी समझ से बाहर, बताई वजह

आकाश चोपड़ा ने कहा-ये ऑक्शन काफी बड़ा ऑक्शन है तो हो सकता है ये दोनों खिलाड़ी आपको 8 करोड़ से भी कम में मिल जाते.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आकाश चोपड़ा ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिटेन होने पर हैरान जताई है
नई दिल्ली:

आईपीएल मेगा ऑक्शन ( IPL Mega Auctions) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नीलामी के लिए दो सप्ताह से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस के बीच रिटेन किए गए खिलाड़ियों की चर्चा जोरों पर है. पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दो खिलाड़ियों के रिटेन होने पर हैरान जताई है और कहा कि इन दो खिलाड़ियों के लिए आठ करोड़ रुपये खर्च करना मुझे नहीं लगता है सही कदम था. 

यह पढ़ें- क्या हार्दिक पांड्या अब सच में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलना भी चाहते हैं, VIDEO में खुद दिया जवाब

अब्दुल समद (Abdul Samad) और उमरान मलिक (Umran Malik) दोनों ही खिलाड़ी कश्मीर से आने वाले क्रिकेटर हैं. दोनों ही अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने इन दोनों खिलाड़ियों को 4-4 करोड़ रुपयों में रिटेन किया है. आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर किसी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि  ये दोनों खिलाड़ी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. ये ऑक्शन काफी बड़ा ऑक्शन है तो हो सकता है ये दोनों खिलाड़ी आपको 8 करोड़ से भी कम में मिल जाते. हालांकि बाद में आकाश चोपड़ा ने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ भी की है कि उमरान मलिक 145 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं जो कि टीम को काफी मजबूती देता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jharkhand के दूसरे दौर की 38 Seats पर NDA और महागठबंधन दोनों ने लगाया जोर, किसका साथ देंगे Voters?