कौन है मौजूदा समय का बेस्ट टी20 फिनिशर? भारतीय दिग्गज ने बताया सटीक नाम

Aakash Chopra Big Statement: आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम डेविड को मौजूदा समय का बेस्ट टी20 फिनिशर बताया है .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aakash Chopra
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर टिम डेविड को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ टी20 फिनिशर बताया है.
  • आकाश चोपड़ा ने टिम डेविड की बल्लेबाजी की विशेष सराहना करते हुए उनकी अलग तरह की क्षमताओं को उजागर किया.
  • आरसीबी ने विल जैक्स को छोड़कर टिम डेविड को टीम में शामिल किया, जिसने पहली बार टीम को ट्रॉफी दिलाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Aakash Chopra Big Statement: क्रिकेट जगत में जैसे सबसे महान बल्लेबाजों और गेंदबाजों की चर्चा होती रहती है. ठीक वैसे ही समय-समय पर मैच फिनिशर के बारे में भी बात होती रहती है. खास लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल बेवन और दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. मौजूदा समय में दुनिया का सबसे महान फिनिशर कौन है? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब देश के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिया है.

47 वर्षीय पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज टिम डेविड की जमकर सराहना की है. यही नहीं आकाश ने उन्हें मौजूदा समय का बेस्ट टी20 फिनिशर भी करार दिया है.

चोपड़ा ने कहा, 'बंदा अलग दम पर खेल रहा है भाई. बैटिंग इस प्रकार से कर रहा है कि मैं आपके हाथ नहीं आऊंगा. आरसीबी की क्या डील रही यार. उन्होंने विल जैक्स को जाने दिया. जिसपर बहुत चर्चा हुई. लेकिन उन्होंने तो कहा हमें चाहिए टिम डेविड जो नीचे बैटिंग कर सकता है. डेविड उन्हें मैच जिताए. टीम ने पहली बार ट्रॉफी उठाई. पर टिम डेविड. मेरे हिसाब से साढ़े तीन चार करोड़ के बीच आ गए थे. संभवतः यह मौजूदा समय के बेस्ट टी20 फिनिशर हैं.'

2025 में जमकर चला रहा है टिम का बल्ला

जारी साल में टिम डेविड का बल्ला जमकर चल रहा है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से उन्होंने पांच मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 88.33 की औसत से 265 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212 का रहा है. मजेदार बात तो ये है कि उन्होंने इस बीच एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी, IPL 2026 की नीलामी में ये खिलाड़ी बिकेगा सबसे महंगा

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर भारत का मुंहतोड़ जवाब | Breaking News
Topics mentioned in this article