Asian Games 2023: आकाश चोपड़ा ने चुनी भारतीय संभावित टीम, शिखर धवन स्क्वॉड में नहीं, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Aakash Chopra Team India in Asian Games 2023, चोपड़ा जी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर 16 ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है जिसका चुनाव इस बार एशियन गेम्स में हो सकता है. बता दें कि एशियन गेम्स का आगाज 23 सितंबर से होने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
आकाश चोपड़ा ने चुनी भारतीय टीम

Aakash Chopra Team India in Asian Games 2023: इस बार के एशियन गेम्स (Asian Games 2023 Indian Cricket Team) में भारतीय क्रिकेट पुरुष टीम और महिला टीम भी खेलती हुई नजर आएगी. एशियन गेम्स इस बार चीन के हांगझू (Hangzhou) में होने वाला है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में शामिल हो रही है. बीसीसीआई ने एक बयान में पहले ही कह दिया है कि एशियन गेम्स के लिए उन्हीं खिलाड़ियों का चयन होगा जो विश्व कप की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में अब भारत के पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा ने एशियन गेम्स के लिए भारत की संभावित टीम का ऐलान किया है. चोपड़ा जी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर 16 ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है जिसका चुनाव इस बार एशियन गेम्स में हो सकता है. बता दें कि एशियन गेम्स का आगाज 23 सितंबर से होने वाला है. 

चोपड़ा ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि एशियन गेम्स के लिए उन ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों का चयन हो सकता है. चोपड़ा ने आगे ये भी कहा है कि मैं इसलिए यहां सिर्फ युवा खिलाड़ियों को लेकर ही टीम बना रहा है. चयनकर्ता का अपना फैसला अलग होगा.  आकाश चोपड़ा ने ओपनर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को चुना है तो वहीं नंबर 3 पर चोपड़ा जी की पसंद तिलक वर्मा बने हैं. 

इसके अलावा चोपड़ा ने नीतिश राणा को नंबर 4 पर रखा है. पूर्व भारतीय ओपनर का मानना है कि एशियन गेम्स में भारत की कप्तानी राणा संभाल सकते हैं. वहीं, इस टीम में चोपड़ा ने रिंकू सिंह को भी जगह दी है. चोपड़ा का मानना है कि रिंकू ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं. आईपीएल में उन्होंने ऐसा करके दिखाया है. 

आकाश ने इसके अलावा अपनी टीम में जितेश शर्मा, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई को भी जगह दी है. वैसे, चोपड़ा जी का मानना है कि बिश्नोई का चयन विश्व कप की टीम में भी हो सकता है. 

आकाश चोपड़ा ने अपनी इस खास टीम में , वरूण चक्रवर्ती, उमरान मलिक  हर्षित राणा, खलील अहमद और यश ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है तो वहीं, अभिषेक शर्मा, मयंक मारकंडे को (15वें खिलाड़ी), मोहित शर्मा (16वें खिलाड़ी) के तौर पर टीम में शामिल किया है. एशियन गेम्स इस साल 23 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. इस बार के एशियन गेम्स में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. बता दें कि 2010 में पहली बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को  शामिल गिया गया था, भारतीय टीम पहली बार एशियन गेम्स का हिस्सा बन रही है. 

एशियन गेम्स के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (वर्ल्ड कप में नहीं होंगे), यशस्वी जायसवाल (ओपनर), तिलक वर्मा (नंबर 3), नीतिश राणा (नंबर 4), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे (नंबर 7), दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, उमरान मलिक (नंबर 10), हर्षित राणा/ खलील अहमद और यश ठाकुर (13वें प्लेयर के तौर पर ), अभिषेक शर्मा, मयंक मारकंडे (15वें खिलाड़ी), मोहित शर्मा (16वें खिलाड़ी)

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: इस बार दिल्ली-NCR में पटाखों वाली दिवाली | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi