IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने कहा RCB को इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए, मैक्सवेल पर भरोसा नहीं

आकाश चोपड़ा ने कहा अगर टीम लंबे समय के लिए गेंदबाज ढूंढ रही है तो सिराज बेहतर विकल्प हो सकते हैं लेकिन हर्षल पटेल भी पिछले 12 महीनों से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात की है
नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) के आने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) की टीम किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है इस बात तो लेकर अभी से फैंस के बीच में चर्चा शुरू हो चुकी है. इसी बीच  पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंनटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी  राय रखी है.  आकाश चोपड़ा को लगता है कि आरसीबी को विराट कोहली, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) और देवदत्त पड्डीकल (Devdutt padikkal) को रिटेन करना चाहिए. आकाश चोपड़ा को लगता है कि मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल में से किसी एक खिलाड़ी को चुन लेना चाहिए. उन्होंने कहा टीम मैनेजमेंट से अपनी भविष्य की प्लानिंग को देखते हुए सिराज और हर्षल में से एक खिलाड़ी को चुन लेना चाहिए. 

अब इस तरीके से चुना जाएगा ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान, जस्टिन लैंगर को किया गया दरकिनार

उन्होंने कहा अगर टीम लंबे समय के लिए गेंदबाज ढूंढ रही है तो सिराज बेहतर विकल्प हो सकते हैं लेकिन हर्षल पटेल पिछले 12 महीनों से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. धाकड़ बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल के बारे में उन्होंने कहा कि वे अच्छा कर रहे हैं लेकिन मुझे उनके उपर बहुत अधिक भरोसा नहीं है कि वे लगातार अच्छा कर पाएंगे या नहीं. 

चेतेश्वर पुजारा ने बदल दिया अपना 'नजरिया', बोले- निडरता है अब सबसे बड़ा हथियार

इस सार आईपीएल सीजन में आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही, प्लेऑफ्स में पहुंचने में कामयाब  रही. विराट कोहली ने भी आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है तो ऐसे में उनको एक कप्तान भी ढूंढना होगा. आपको बता दें कि अभी तक बीसीसीआई ने ऑक्शन की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन खबरें ये हैं कि दिसंबर में ये मेगा ऑक्शन आयोजित किया जा सकता है. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
R Ashwin on Hindi: अश्विन ने हिंदी पर ऐसा क्या बोल दिया कि बवाल हो गया | National Language