आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चुनी पसंदीदा भारतीय ओपनिंग जोड़ी, VIDEO

Eng vs Ind: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शुरू होने में खासा समय है. विराट टीम में बदलाव की बात कह चुके हैं, लेकिन फैंस अभी से ही तय करने में जुट गए हैं कि कौन ओपनर होना चाहिए और क्या टीम. आकाश चोपड़ा ने अभी अपनी राय रखी है यू-ट्यूब चैनल के जरिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा
नई दिल्ली:

पिछले दिनों WTC Final में भारत की 8 विकेट से हार के बाद कप्तान विराट (Virat Kohli) ने कह ही दिया था कि जल्द ही टीम में बदलाव होंगे. और इसके बाद पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी इलेवन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बनाना शुरू कर दिया है. हालांकि, मुकाबला 4 अगस्त से खेला जाएगा. इसी मुकाबले को लेकर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ओपनिंग और ओपनरों को लेकर अपने विचार रखे हैं.

इंग्लैंड में KKR बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात, 15 गेंद पर 75 रन ठोकते हुए जमाया तूफानी शतक- Video

अपने यू-ट्यूब चैनल पर चोपड़ा से एक फैन ने कहा कि बेहतर होगा कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल से शुरुआत  कराए, इस पर चोपड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि शुबमन गिल, रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करने के लिए ठीक थे. WTC Final में गिल ने दोनों पारियों में मिलाकर 36 रन बनाए थे. गिल सहज दिखने के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे.

चोपड़ा ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज को पारी की शुरुआत करना जारी रखनी चाहिए. शुबमन को निश्चित तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना चाहिए. शुबमन और रोहित की जोड़ी एक सही संयोजन है. उन्होंने कहा कि यह जोड़ी WTC Final में नहीं चली. अगर हम पीछे देखते हैं, तो रास्ता हमेशा साइड मिरर में अच्छा लगता है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जो भी फाइनल टीम चुनेगा, उसे पीछे नहीं, आगे देखकर ही टीम चुननी है. 

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका पहुंची, खेली जाएगी 3 वनडे और 3 टी-20, देखें पूरा शेड्यूल

चोपड़ा ने कहा कि मेरे हिसाब से WTC Final में रोहित और गिल एक सही चयन थे और इंग्लैंड के खिलाफ भी सही चयन होंगे. मैं इन दोनों के साथ ही उतरना पसंद करूंगा. चोपड़ा ने यह भी कहा कि अगर गिल को नहीं चुना जाता है, तो फिर चोपड़ा और केएल राहुल में से एक को खिलाना चाहिए. स्टार कमेंटेटर बन चुके चोपड़ा ने कहा कि केएल राहुल से पहले आपको मयंक को खिलाना होगा. 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Odisha Parba 2024 कार्यक्रम में शामिल हुए PM Modi, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल