IPL 2025: आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनी दो बेहद खतरनाक प्लेइंग 11

Aakash Chopra Picks KKR Probable 11 IPL 2025: आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स की परफेक्ट प्लेइंग 11 का ऐलान किया है. जिसमें दिग्गजों की भरमार नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aakash Chopra

Aakash Chopra Picks KKR Probable 11 IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज में अब गिनती के महज चंद दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीजन को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर अपनी संभावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपना विचार साझा किया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. 

आईपीएल में केकेआर की तरफ से शिरकत कर चुके आकाश ने आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी को दो विकल्प सुझाए हैं. पहले विकल्प में उन्होंने सुनील नरेन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर, जबकि दूसरे विकल्प में निचले क्रम के बैटर के रूप में जगह दी है. 

47 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'उनके पास दो विकल्प मौजूद हैं. एक अज्जू (अजिंक्य रहाणे) के साथ क्विंटन डी कॉक से पारी का आगाज करवाना. जिसमें नरेन पारी की शुरुआत नहीं कर पाएंगे. नंबर तीन पर टीम अंगकृष रघुवंशी या मनीष पांडे में से किसी एक का चुनाव कर सकती है. उसके बाद वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और स्पेंसर जॉनसन को को शामिल किया जा सकता है.'

इम्पैक्ट सब में वैभव अरोड़ा और अनुकूल रॉय की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने दूसरी प्लेइंग इलेवन का सुझाव दिया है. भारतीय दिग्गज ने कहा, 'वैभव अरोड़ा हमेशा टीम के लिए इम्पैक्ट सब के रूप में मौजूद रहते हैं. समय पड़ने पर आप अनुकूल रॉय का उपयोग कर सकते हैं. टीम के पास एक और विकल्प है. इस कंडीशन में अजिंक्य रहाणे को ओपनिंग करने का मौका नहीं मिलेगा. यहां क्विंटन डी कॉक के साथ सुनील नरेन पारी का आगाज कर सकते हैं. फिर नंबर तीन पर अज्जू, चार पर वेंकी, पांच पर रिंकू छह पर रसेल और सात पर रमनदीप.'

चोपड़ा ने कहा, 'इसके बाद हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती और अनुकूल रॉय में से किसी का चुनाव किया जा सकता है. मैच के दौरान यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि रहाणे, वेंकटेश अय्यर को कितने ओवर तक बल्लेबाजी करने का मौका देते हैं और स्वयं कितने ओवर तक खेलते हैं.'

आईपीएल 2025 के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई प्लेइंग 11:

अजिंक्य रहाणे, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और स्पेंसर जॉनसन.

Advertisement

यह भी पढ़ें- On This Day In 2006: हर्शल गिब्स ने हैंगओवर में 28 बार गेंद को दिखाया था बाउंड्री लाइन का रास्ता, बना था गजब का रिकॉर्ड, VIDEO

Featured Video Of The Day
Shilpa Shetty और Raj Kundra पर लगा 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, कपल का आरोपों से इनकार
Topics mentioned in this article