- भारतीय क्रिकेट टीम के तीसरे क्रम की बल्लेबाजी समस्या चेतेश्वर पुजारा के बाहर होने के बाद से अब तक सुलझ नहीं पाई है.
- इंग्लैंड दौरे पर लीड्स टेस्ट में साई सुदर्शन को मौका मिला था, लेकिन वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.
- करुण नायर को दो मुकाबलों में मौका मिला, लेकिन वे भी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.
Aakash Chopra, India vs England: चेतेश्वर पुजारा के भारतीय टीम से बाहर होने के बाद अबतक तीसरे क्रम के बल्लेबाज की समस्या सुलझ नहीं पाई है. इंग्लैंड दौरे पर लीड्स टेस्ट में टीम मैनेजमेंट ने तीसरे क्रम पर साई सुदर्शन को मौका दिया था. जहां वह कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए. जिसके बाद कप्तान और कोच ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को दो मुकाबलों में मौका दिया. मगर यहां वह भी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम चौथे टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर से बदलाव कर सकती है.
मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे क्रम पर किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा? इस सवाल को लेकर हर कोई उत्साहित है. लोगों की इसी उत्सुकता को देखते हुए देश के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपना विचार साझा किया है. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'तीन नंबर बहुत महत्वपूर्ण हैं. शुभमन गिल का था नंबर तीन. पहले वह ओपनर थे. फिर नंबर तीन पर आ गए. अब उन्होंने ये जगह भी छोड़ दिया है. उनके स्थान पर हम साईं सुदर्शन को भी देख चुके हैं. हमने करुण नायर को भी देख लिया है. हो सकता है कि आने वाले समय में हम अभिमन्यु ईश्वरन को भी देख लें. आपकी (फैन की) बात मानें तो वाशिंगटन सुंदर भी हो सकते हैं.'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'वासी के फेवर में अभी मैं वोट नहीं करूंगा. क्योंकि आप खेल रहे हैं इंग्लैंड में. अगला मैच मैनचेस्टर में है. गेंद काफी हरकत कर रही है. वह अच्छे बल्लेबाज हैं. मगर नंबर तीन एक्सपेरिमेंटल पोजीशन नहीं है. जरुर आप चाहते हैं कि यहां जो खेल रहा है वह लगातार प्रदर्शन करे. अगर नहीं करता है तो बदलाव करने पड़ेंगे. मगर यह वह स्थान नहीं है जहां आप ऑलराउंडर को भेजना चाहते हैं. मैं तो कहूंगा कि आखिरी मौके के रूप में आप करुण नायर को देख लो, नहीं तो फिर साई सुदर्शन की तरह बढ़ना चाहिए.'
यह भी पढ़ें- IPL 2026: 'भारत के भविष्य' की जगह वेंकटेश अय्यर को अपने टीम में लाने की तैयारी कर रही है SRH?