मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष की उम्र में मिर्जापुर में निधन हो गया. छन्नूलाल को कुछ दिनों पहले सीने में संक्रमण की परेशानी के चलते बीएचयू के ICU में भर्ती कराया गया था. BHU से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें मिर्जापुर के रामकृष्ण सेवा मिशन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.