Aakash Chopra on Shubman Gill Century: भारत ने शनिवार को यहां अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर घोषित कर दी और बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का पहाड़ सा लक्ष्य दिया. 81 पर 3 विकेट से आगे खेलते हुए भारत ने तीसरे दिन अपना दबदबा जारी रखा जिसमें वापसी करने वाले ऋषभ पंत (109) और शुभमन गिल (नाबाद 119) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया. पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद गिल ने भारत की ओर से 10 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 119 रन की नाबाद पारी खेली.
आकाश चोपड़ा ने गिल के शतक पर कहा
आकाश चोपड़ा ने गिल के शतकीय पारी पर कहा की जिस अंदाज़ में ये बल्लेबाज़ी करते हैं, जो शॉट सेलेक्शन का अंदाज़ हैं वो इस खिलाड़ी को अलग बनाता है और यही चीज़ ये साबित करता हैं की गिल भारतीय क्रिकेट का आज हैं और आने वाला कल भी हैं, ये भारतीय टीम का सुनहरा भविष्य हैं.
IND vs BAN: "ये सारी चीजें भारत को..." रमीज़ राजा ने टीम इंडिया को लेकर दिया अब तक का सबसे बड़ा बयान
गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 26, वनडे में 52 और T20I क्रिकेट में 23 छक्के उड़ाए हैं. वह भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं, बता दें कि शुभमन गिल साल 2023 के बाद से सबसे ज़्यादा रन और शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
गिल ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज
इसके अलावा शुभमन गिल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. गिल ने WTC में अबतक 5 शतक लगाए हैं. वहीं, WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने अबतक 9 शतक लगाए हैं.
WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा 100 रन
9 - रोहित
5 - गिल*
4 - मयंक
4 - ऋषभ
4 - कोहली
3 - जायसवाल
3 - राहुल
3 - आर जडेजा
3 - रहाणे
2 - आर अश्विन