83 Movie Trailer में दिखे 5 रील-टू-रियल रिक्रिएशन, देखकर फैन्स हैरान, देखें Photos

83 Movie: फिल्म '83' का (Movie 83) ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है. बता दें कि यह फिल्म 1983 वर्ल्ड कप में भारत की विजय गाथा को बयां करने वाली है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
83 फिल्म के ट्रेलर ने जीता फैन्स का दिल

83 Movie: फिल्म '83' का (Movie 83) ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है. बता दें कि यह फिल्म 1983 वर्ल्ड कप में भारत की विजय गाथा को बयां करने वाली है. इस फिल्म में कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में कपिल बने रणवीर ने अपनी एक्टिंग स्किल से फैन्स का दिल जीत लिया है. इतना ही नहीं फिल्म में बाकी खिलाड़ियों का किरदार निभा रहे दूसरे एक्टरों ने कमाल की एक्टिंग कर नजारा पेश कर फैन्स के बीच इस फिल्म को देखने की जिज्ञासा पैदा कर दी है. बता दें कि इस फिल्म में वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के किरदार को भी दिखाया गया है.  सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स भी इन किरदारों को देखकर हैरान हैं. खासकर फिल्म के ट्रेलर में दिखाई गए दृश्य रियल दृश्य से खूब मेल खा रहे हैं. निर्देशक कबीर खान ने 1983 वर्ल्ड कप के दौरान हुए रियल घटने को हुबहु कैमरे में उतारा है.

ICC Test rankings में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया शाहीन अफरीदी ने, देखें टॉप 10

सोशल मीडिया पर रियल और रील के बीच समानता देखकर फैन्स भौचक्के रह गए हैं. अबतक दिखाए गए ट्रेलर में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड, वीवियन रिचरड्स के किरदारों को देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर ट्वीट किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

 फिल्म 93 में कपिल देव की वाइफ का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. ट्रेलर में रणवीर द्वारा कपिल देव के पॉपुलर शॉट 'नटराज शॉट' खेलते हुए भी दिखाया गया है जिसे देखकर खुद कपिल देव भी हैरान हैं.  भारत के पूर्व कप्तान कपिल ने फिल्म के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, मेरी टीम की कहानी..''

Advertisement

IPL Retention: SRH के सीईओ ने चौंकाया, किया खुलासा, इस कारण राशिद को रिटेन नहीं किया गया

बता दें कि 1983 वर्ल्ड कप में के फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार जीता था. उस ऐतिहासिक जीत की याद  आज भी क्रिकेट फैन्स के जेहन में कैद है. यह फिल्म 24 दिसंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: झुग्गी प्रधानों से मिलेंगे Amit Shah, समझाएंगे केंद्र सरकार की योजनाएं
Topics mentioned in this article