6 Year Old Girl Predicts Rohit Sharma Score Century In Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब रविवार (नौ मार्च 2025) को मैदान में उतरेंगे. तब उनकी इच्छा होगी कि वह भारतीय टीम को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनाए. रोहित एंड कंपनी ने लीग चरण में अपराजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. यहां उनकी टक्कर आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई थी. जहां भारतीय धुरंधर चार विकेट से बाजी मारते हुए फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे.
आठ टीमों की टूर्नामेंट में टीम इंडिया की तरफ से अबतक अलग-अलग खिलाड़ियों ने अहम मुकाबलों को जीतने में भूमिका निभाई है. हालांकि, बल्लेबाजी के नजरिए से रोहित शर्मा का प्रदर्शन टूर्नामेंट में उतना अच्छा नहीं रहा है. जिसके लिए वह क्रिकेट जगत में मशहूर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा ने अबतक सभी मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 26.00 की औसत से केवल 104 रन निकले हैं, जो उनकी मौजूदा छवि को सही नहीं ठहराते हैं.
रोहित शर्मा के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद एक छह साल की प्यारी बच्ची ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. यही नहीं नन्हीं परी ने आगामी मैच को लेकर 'हिटमैन' के लिए भविष्यवाणी भी की है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नन्हीं बच्ची का वीडियो अपलोड किया गया है. वीडियो में जब बच्ची से पूछा गया कि फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा कितना स्कोर बनाएंगे? तो जवाब में बच्ची ने कहा, 'हंड्रेड'.
यह भी पढ़ें- VIDEO: मनोज तिवारी ने फाइनल से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की सफलता का खोल दिया राज