Video: "2 कफ सिरप, ऑन द रॉक्स", रवि शास्त्री का नया अवतार देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेल चुके रवि शास्त्री ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पूर्व कोच रवि शास्त्री नए अवतार में दिखे
पूर्व कोच रवि शास्त्री नए अवतार में दिखे
नई दिल्ली:

महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को "इंदिरा नगर का गुंडा" बनाने के बाद क्रेड ने अपने ताजा ऐड में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कोच रवि शास्त्री को एक नए अवतार में दिखाया है. इस क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट एप के ऐड में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को एक 'पार्टी एनिमल' के रूप में दिखाया गया है. इस मजेदार ऐड की शुरुआत में पूर्व कोच शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया का मशहूर "70 मिनट" वाला डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं. ऐड में शास्त्री "70 मिनट. बस 70 मिनट है आपके पास और उसके बाद हैप्पी आवर्स खत्म हो जाएंगे" बोलने के बाद "लेट्स पार्टी!" का जोरदार ऐलान कर करते हैं. 

यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री से शख्स ने पूछा, 'कोहली या रोहित', पूर्व कोच के मजेदार जवाब ने लूट ली महफिल 

इस ऐड का वीडियो पोस्ट करते हुए 59 वर्षीय शास्त्री ने ट्वीट किया, "इसमें ये कुछ भी याद नहीं."


इस वीडियो में काफी कुछ दर्शकों को हसाने वाले सीन हैं और इसे देखते हुए आप ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. इंटरटेंटमेंट से भरे इस ऐड में पूर्व क्रिकेटर को पत्रकारों को ट्रोल करते और पार्टी में महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते देखना काफी मजेदार है.

इसका सबसे मजेदार हिस्सा तब आता है जब वो एक मेडिकल फार्मेसी में धड़ल्ले से घुसकर अपना ग्लास नीचे रखते हुए "2 कफ सिरप, ऑन द रॉक्स" मांगते हैं.

रवि शास्त्री ने शुक्रवार को अपने इस नए अवतार से दूनिया को पहले बार अवगत कराया. जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें लेकर लगातार मजेदार मीम्स बन रहे हैं.

स्वैग के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "'गुड मॉर्निंग' सिर्फ वैकल्पिक हैं, अगर आप रात भर सोए ही नहीं हो तो."

एक दूसरी फोटो के साथ उन्होंने लिखा, "मेरा परिवार मुंबई में रहता है और मैं मौजूदा पल में."

इतने के बाद भी वो रुके नहीं और एक महिला के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "तुम उसके DM में हो, और वो मेरे VIP गेस्ट लिस्ट में." 

यह भी पढ़ें: हॉकी प्लेयर निक्की प्रधान के संघर्ष की कहानी, जानें कैसे तय किया खेत से ओलिंपिक तक का सफर

Advertisement

भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेल चुके रवि शास्त्री ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.  इसके बाद वो इंडियन प्रीमियर लीग में फिर से कमेंट्री करने लगे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Chhapra में Khesari Lal की पत्नी RJD उम्मीदवार, मुकाबला BJP की Chhoti Kumari से
Topics mentioned in this article