2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच

हैदराबाद की पारी के अंतिम ओवर में ज़बरदस्त ड्रामा हुआ. एक रन, दो रन, छक्के, नो बॉल, फ्री हिट, सब कुछ देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
नई दिल्ली:

Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad: अंतिम गेंद पर अब्दुल समद के लगाए ज़बरदस्त छक्के के चलते हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को उसी के घर में 4 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की पारी के अंतिम ओवर में ज़बरदस्त ड्रामा हुआ. एक रन, दो रन, छक्के, नो बॉल, फ्री हिट, सब कुछ देखने को मिला. राजस्थान की टीम देखते ही देखते जीता हुआ मैच हार गई. आखिरी ओवर में क्या कुछ हुआ आइए जानते हैं. 

19.1
बैटर- अब्दुल समद : 2 रन, ये बॉल वाइड यॉर्कर थी और समद ने साइटस्क्रीन पर स्लॉग करने के लिए खेला और 2 रन बटोर लिए.
अब 5 गेंद में 15 रन

19.2
बैटर -अब्दुल समद, छक्का, वाइड यॉर्कर, बॉल थोड़ा नीचे रहता है और समद लॉन्ग-ऑन के उपर से छक्का लगा देते हैं. हालांकि बाउंड्री लाइन पर जो रूट जंप करके कैच पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंद उनके हाथ से टकराकर 6 रनों के लिए चली जाती है. 
अब 4 गेंद में 9 रन
19.3
बैटर - अब्दुल समद,  2 रन , इस बार संदीप शर्मा ने यॉर्कर डाली. समद ने इसे लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और दो रन तेज़ी से पूरे कर लिए. 
अब तीन गेंद में 7 रन
19.4
बैटर- अब्दुल समद , 1 रन, समद ने गेंद को लॉन्ग-ऑफ की ओर खेला व सिंगल ही ले पाए. 
अब 2 गेंद में 6 रन
19.5
बैटर - मार्को जानसेन, 1 रन, संदीप शर्मा ने यॉर्कर गेंद डाली,  ऑफ स्टंप पर मार्को जानसन लगभग बाहर खड़े थे, उन्होंने डीप मिड-विकेट की ओर शॉट खेला और 1 रन ले लिया. 
अब 1 गेंद में 5 रन
19.6
बैटर -अब्दुल समद ,  नो बॉल, समद लॉन्ग ऑफ पर आउट हो गए . लेकिन ये क्या, राजस्थान की टीम जहां जीत की खुशी मनाने लगी. तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया.  यह एक बड़ी नो बॉल थी. 
अब हैदराबाद को  चाहिए 1 गेंद में 4 रन
19.6
बैटर - अब्दुल समद,  छक्का, अब्दुल समद ने छक्का जड़कर मैच हैदराबाद की झोली में डाल दिया.  

--- ये भी पढ़ें ---

* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें