IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक कमाल, 77 साल में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड

1st Time In 77 Years, Perth Test match, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs AUS, Perth Test Match: 

IND vs AUS, Perth Test Match:  पर्थ टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ है जो भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिछले 77 साल में कभी नहीं हुआ था. दरअसल, 77 साल में यह पहला ऐसा मौका है, जब भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज कर रहे हैं. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं, जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी पर्थ टेस्ट मैच में कर रहे हैं. ऐसा संयोग, भारत औऱ ऑस्ट्र्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना है, जब एक टेस्ट में दोनों टीम के कप्तान तेज गेंदबाज हैं. पैट कमिंस 2021 के अंत से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं, जबकि बुमराह को पर्थ में शुरुआती टेस्ट के लिए भारत का कप्तान बनाया गया था, क्योंकि रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पितृत्व अवकाश पर हैं.

भारत ने पहली बार 1947/48 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेली थी,  इस सीरीज में भारत को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था.  उस समय ऑस्ट्रेलिया की कमान महान सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के हाथों में थी, जबकि भारत के कप्तान ऑलराउंडर लाला अमरनाथ थे. बता दें कि कपिल देव ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करने वाले आखिरी भारतीय तेज गेंदबाज थे.  

ये भी पढ़ें-  KL Rahul: आउट या नॉट आउट ! केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, मैथ्यू हेडन ने बताया OUT थे या नहीं

कपिल देव ने साल 1985-86 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभाली थी.  ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ किसी भी तेज गेंदबाज ने टीम की कप्तानी नहीं की थी. टिम पेन भारत के पिछले दो दौरों साल 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे. ़

इसके अलावा क्रिकेट इतिहास के 147 साल के इतिहास में यह सिर्फ़ छठा मौक़ा है जब दो तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट मैच में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.इसलिए जब पहले टेस्ट में, टॉस के समय बुमराह और कमिंस एक साथ दिखे तो फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर थी. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: BrahMos है हमारे पास... Shehbaz Sharif की धमकी पर Asaduddin Owaisi का करारा जवाब