हिंसा का मामला : दिल्ली के जहांगीरपुरी पुलिस थाने के एसएचओ को हटाया गया

रोहिणी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई थी फटकार, कहा था- बिना इजाजत के शोभायात्रा निकलना और हिंसा होना दिल्ली पुलिस की विफलता है, कोर्ट ने दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को कहा था

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के जहांगीरपुरी पुलिस थाने के एसएचओ राजेश कुमार को हटा दिया गया है. उनकी जगह नए एसएचओ अरुण कुमार लेंगे. जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच झड़प और हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी. इसकी गाज एसएचओ पर ही गिरी है. जहांगीरपुरी हिंसा के मामले को लेकर अदालत ने भी दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि बिना इजाजत के शोभायात्रा निकलना और हिंसा होना दिल्ली पुलिस की विफलता है. कोर्ट ने कहा था कि दोषी अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जाए. अदालत ने पुलिस आयुक्त से मामले की जांच करने को कहा था. कोर्ट के इस सख्त आदेश के बाद जहांगीरपुरी के एसएचओ को हटा दिया गया.     

दिल्ली की रोहिणी अदालत ने शनिवार को जहांगीरपुरी हिंसा मामले में सुनवाई करते हुए आठ लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. रोहिणी कोर्ट ने कहा था कि आरोपी व्यक्तियों को जमानत पर रिहा करने से गवाह प्रभावित हो सकते हैं. आरोपी इलाके के नामी अपराधी हैं और इसलिए कोई भी गवाह आगे नहीं आएगा. जमानत याचिका खारिज करने के साथ ही अवैध जुलूस नहीं रोकने के लिए अदालत ने दिल्ली पुलिस को फटकार भी लगाई थी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया था कि "आखिर वहां अनुमति न दिए जाने के बावजूद शोभायात्रा कैसे निकल गई?"

रोहिणी कोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया यह दिल्ली पुलिस की विफलता को दर्शाता है. बिना अनुमति के निकाले गए जुलूस को रोकने में स्थानीय पुलिस की पूर्ण विफलता साबित हुई है. कोर्ट का कहना था कि दोषी अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जानी चाहिए. अदालत ने पुलिस आयुक्त से मामले की जांच करने को कहा था.

Advertisement

कोर्ट ने कहा था कि ऐसा लगता है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मुद्दे को दरकिनार कर दिया है. संबंधित अधिकारियों की ओर से दायित्व तय करने की आवश्यकता है. ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो और पुलिस अवैध गतिविधियों को रोकने में नाकामयाब न हो. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते दिनों जहांगीरपुरी में भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी तबरेज को शनिवार को गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी अनुसार हिंसा के बाद आरोपी बड़े आराम से इलाके में पुलिस अधिकारियों की टीम के बीच ही घूम रहा था. पुलिस भी इस बात से अंजान रही. लेकिन पूरे मामले की गहनता से जांच के बाद उसे दबोच लिया गया. जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा पर पथराव मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CJI Gavai के साथ 20 जजों ने किया पौधारोपण, पर्यावरण का संदेश दिया| Manjinder Sirsa | Delhi News
Topics mentioned in this article