गौतमबुद्ध नगर में एक मॉल में लिफ्ट से गिरकर दो मजदूरों की मौत

पुलिस ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित गौर सिटी सेंटर मॉल में शनिवार को दोपहर में काम करने के दौरान दो मजदूर गिर गए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नोएडा:

गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित एक मॉल में शनिवार को काम करने के दौरान दो मजदूरों की लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित गौर सिटी सेंटर मॉल में शनिवार को दोपहर में काम करने के दौरान मनोज मंडल (35 ) और मोहम्मद गफ्फार (19) लिफ्ट से नीचे गिर गए. 

उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Agra Illegal Conversion Case: आगरा में अवैध धर्मांतरण की फंडिंग को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article