बेंगलुरु में पकड़े गए तेंदुआ को आक्रामक होने पर गोली मारी, इलाज के दौरान मौत

कर्नाटक के वन विभाग ने बेंगलुरु के कुडलू गेट इलाके में सघन तलाशी अभियान के बाद तेंदुए को पकड़ा था

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तेंदुए को पहली बार बेंगलुरु के सिंगसंद्रा इलाके में देखा गया था.
बेंगलुरु:

कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) शहर की सड़कों पर कुछ दिनों तक घूमते हुए दिखाई दिए तेंदुए (Leopard) को पकड़ तो लिया गया लेकिन आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वन अधिकारियों के अनुसार तेंदुए की तलाशी में अभियान चलाया गया था और उसे पकड़ लिया गया था. बाद में उसके आक्रामक होने पर उसे निष्क्रिय करने के लिए गोलियां चलाई गई थीं जिससे वह घायल हो गया था. इसके बाद उसको वेटनरी हॉस्पिटल ले जाया गया था. वहां आज उसकी मौत हो गई.

बेंगलुरु सर्कल के सीसीएफ लिंगराजा ने कहा, "तेंदुए ने डॉ किरण और एक अन्य अधिकारी पर हमला किया था जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. मुख्य वन्यजीव वार्डन ने तेंदुए को मारने के लिए गोली चलाने की इजाजत दी थी."

बेंगलुरु के कुडलू गेट इलाके में सघन तलाशी अभियान के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया था.

Advertisement
सबसे पहले सिंगसंद्रा इलाके में दिखा था तेंदुआ

तेंदुए को पहली बार शनिवार की रात में बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास सिंगसंद्रा इलाके में देखा गया था. सीसीटीवी फुटेज में सिंगसंद्रा इलाके में दो आवारा कुत्ते तेंदुए का पीछा करते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

वीडियो सामने आने के तुरंत बाद वन अधिकारी और पुलिस टीमें तैनात कर दी गई थीं. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए चार पिंजरे लगाए थे.

Advertisement
कुडलू के एक आपार्टमेंट में घुसते हुए दिखा था तेंदुआ

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 29 अक्टूबर को तेंदुए को कुडलू के एक अपार्टमेंट में घुसते हुए देखा गया था. तेंदुए को पहली बार सिंगसंद्रा क्षेत्र में देखा गया था. यह क्षेत्र बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान के करीब है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

बैंगलुरु की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुआ, कुत्ते ने लोगों को किया आगाह, प्रशासन हाई अलर्ट पर

बीमार तेंदुआ भटकता हुआ मध्य प्रदेश के गांव में घुसा, लोगों ने जमकर किया परेशान

Featured Video Of The Day
Lashkar का सह संस्थापक घायल, Hafiz Saeed का करीबी है Hamza
Topics mentioned in this article