दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी 10 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला सरकार ने वापस लिया

दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय रविवार को छुट्टी बढ़ाने संबंधित फैसला लेकर दोबारा सर्कुलर जारी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी बुधवार तक बढ़ाने का सर्कुलर दिल्ली सरकार ने फिलहाल वापस ले लिया है. दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय रविवार को छुट्टी बढ़ाने संबंधित फैसला लेकर दोबारा सर्कुलर जारी करेगा.इससे पहले कड़ाके की सर्दी के कारण दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया था.

विंटर वेकेशनके बाद सोमवार से स्कूलों को खुलना था. इसस बारे में दिल्ली सरकार ने सर्कुलर जारी किया था. शीतकालीन अवकाश शनिवार को खत्म होना था और सोमवार से स्कूल फिर से खुलने वाले थे.

पूर्व में शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था,''दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल कड़ाके की सर्दी के कारण 10 जनवरी (बुधवार) तक बंद रहेंगे. दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों/प्राचार्यों को इस सूचना का प्रसार सभी हितधारकों के बीच करने का निर्देश दिया जाता है.''

दिल्ली में शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण 'येलो अलर्ट' जारी किया है.

Featured Video Of The Day
Putin से मुलाकात के बाद PM Modi की Trump से अहम बातचीत | India US Relations | Russia | Top News
Topics mentioned in this article