दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर सिग्नल की समस्या के कारण दो घंटे बेहाल रहे यात्री

दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर तकनीकी कारण के चलते सेवाएं दो घंटे तक प्रभावित रहीं, एक सप्ताह में तीसरी बार परेशान हुए मेट्रो के यात्री

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर सेवाएं दो घंटे तक प्रभावित रहीं (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की वायलेट लाइन (Violet Line) पर शनिवार की सुबह कुछ तकनीकी कारणों के चलते सेवाएं दो घंटे प्रभावित रहीं. इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस सप्ताह में इससे पहले दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन की सेवाएं दो बार तकनीकी कारणों से प्रभावित हुई थीं. दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन दिल्ली के कश्मीरी गेट और हरियाणा के बल्लभगढ़ को जोड़ती है. 

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ट्वीट किया, ‘‘वायलेट लाइन की सूचना. कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच सेवा में विलंब. अन्य सभी लाइन पर सेवा सामान्य.''

यह एक सप्ताह में तीसरी बार है जब किसी गड़बड़ी की वजह से मेट्रो का पूरा गलियारा प्रभावित हुआ. मेट्रो से नियमित रूप से यात्रा करने वाले अधिकतर लोगों ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें काफी समय तक ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ा.

ट्विटर का उपयोग करने वाले मयंक नाम के एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘...कश्मीरी गेट स्टेशन पर पिछले 15 मिनट से मेट्रो आगे नहीं बढ़ रही है... दिल्ली मेट्रो की खराब सेवाएं. आपके चलते हमें देरी हो रही है और हमारा वेतन काट लिया जाएगा....''

वहीं, कई यात्रियों ने ट्रेन सेवाओं में विलंब होने पर हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की.

पूर्वाह्न साढ़े दस बजे दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि वायलेट लाइन पर सेवाएं बहाल हो गई हैं.

Advertisement

शाम के समय डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘वायलेट लाइन पर केंद्रीय सचिवालय और खान मार्केट के बीच आज लगातार सिग्नल की समस्याएं आ रही थीं, जिसके चलते उक्त खंड पर सुबह आठ बजे से पूर्वाह्न सवा 10 बजे तक ट्रेन परिचालन धीमी गति से किया गया.''

डीएमआरसी ने कहा, ‘‘हालांकि, ट्रेन इस अवधि में उक्त लाइन के शेष बड़े हिस्से पर सामान्य रूप से परिचालित हुईं. सिग्नल में आ रही समस्या का हल पूर्वाह्न सवा 10 बजे कर लिया गया और वायलेट लाइन के पूरे खंड पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो गईं.''

Advertisement

द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली से जोड़ने वाली ब्लू लाइन पर बृहस्पतिवार को मेट्रो ट्रेन सेवाएं दो घंटे से अधिक समय तक प्रभावित हुई थीं. इससे पहले, छह जून को ब्लू लाइन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई थीं.

यह भी पढ़ें - 

Delhi Metro की ब्लू लाइन पर फिर तकनीकी गड़बड़ी, एक हफ्ते में तीसरी बार प्रभावित हुईं सेवाएं

जामिया यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में भयंकर आग, कई वाहन जलकर खाक

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में 3 सिलिंडर फटने से लगी भीषण आग | Delhi Elections: AAP की 40 स्टार प्रचारकों की List
Topics mentioned in this article