दिल्ली : छूट की पेशकश के चलते सस्ती शराब के लिए दुकानों पर टूट पड़े लोग

मार्च तक खत्म करना है शराब का स्टॉक, शराब के कुछ ब्रांडों की बिक्री नहीं हुई, विक्रेता इन पर छूट और विशेष ऑफर दे रहे हैं, जैसे- एक खरीदें, एक मुफ्त पाएं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के कई इलाकों में शराब की दुकानों पर शनिवार को शराब के शौकीनों की लंबी कतारें देखी गईं. इसके पीछे कारण यह था कि कुछ आउटलेट्स पर शराब के विभिन्न ब्रांडों पर छूट की पेशकश की गई है. जहांगीरपुरी, शाहदरा और मयूर विहार सहित शहर के कुछ हिस्सों में शराब की दुकानों पर कुछ आईएमएफएल ब्रांडों पर 35 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश की जा रही है.

पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकान के एक कर्मचारी ने कहा कि शराब की दुकानों को मार्च के अंत तक अपना स्टॉक खत्म करना होगा क्योंकि नए वित्तीय वर्ष में लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, "कुछ ऐसे ब्रांड भी हैं जिनकी बिक्री नहीं हुई है. खुदरा विक्रेता इन पर छूट और विशेष ऑफ़र दे रहे हैं, जैसे 'एक खरीदें, एक मुफ्त पाएं.' इस तरीके से स्टॉक खत्म करने की कोशिश हो रही है."

आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शराब की दुकानों में लंबी कतारों के पीछे शादी का मौसम, सप्ताहांत और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करने जैसे भी कई अन्य कारण थे.

शराब कारोबार के एक जानकार ने बताया कि रेट में कटौती के कारण लोगों ने बड़ी मात्रा में खरीदारी की. उन्होंने कहा, "हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती शहरों के करीब स्थित दुकानों में अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खुदरा विक्रेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण भीड़ अधिक थी."

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पिछले साल नवंबर में लागू हुई थी. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi और Yogi के मंत्री में तू-तू-मैं-मैं! Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail |Politics
Topics mentioned in this article