दिल्ली : Remdesivir इंजेक्शन के अलावा कोरोना की अन्य दवाओं की भी किल्लत

कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार के लोग Fabiflu और Ivermectin जैसी दवाओं के लिए दर-दर भटक रहे

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus: देश में रोजाना कोरोना वायरस के दो लाख से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में Remdesivir इंजेक्शन की तो भारी कमी है ही साथ ही साथ कोरोना के इलाज के लिए ज़रूरी दूसरी दवाइयां भी नहीं मिल रही हैं. लोग Fabiflu और Ivermectin जैसी दवाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

70 साल के चमन गुप्ता दिल्ली के एम्स के पास एक के बाद एक कई मेडिकल स्टोर पर जाकर Fabiflu दवाई ढूंढ रहे हैं पर उनके हाथ निराशा ही लग रही है. चमन गुप्ता के दामाद को कोरोना हुआ है और वे दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं जहां डॉक्टरों ने उनसे Fabiflu नाम की दवाई लाने को कहा है. उन्होंने दिन भर में लगभग 100 से ज़्यादा मेडिकल स्टोर ढूढे पर उन्हें Fabiflu नहीं मिली. चमन गुप्ता ने कहा कि ''मेरे दामाद 30 साल के हैं. साहिबाबाद, नोएडा, हर जगह ढूंढ चुका हूं पर यह दवा नहीं मिल रही. डॉ हर्षवर्धन कहते हैं कि दवा की कमी नहीं है, पर हमें नहीं मिल रही.''

दरअसल देश में रेमडेसिविर तो पहले ही नहीं मिल रहा था और अब Anti viral fabiflu भी मेडिकल दुकानों से गायब हो चुका है. हमने भी दिल्ली के कई मेडिकल स्टोर जाकर पता किया. एक मेडिकल स्टेर पर गौतम ने कहा कि ''पिछले 15 दिनों से fabiflu नहीं आ रहा, रोज़ 100 से ज़्यादा लोग पूछकर वापस जाते हैं.'' 

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कह रहे हैं कि रेमडेसिविर के अलावा भी कई दवाईयों की कमी हो रही है. केजरीवाल ने कहा कि ''Tocilizumab की किल्लत हो रही है, उसकी सप्लाई उपलब्ध कराई जाए. केंद्र सरकार ने पहले भी मदद की थी, इस बार भी करेंगे.''

Advertisement

सच्चाई यही है कि दिल्ली और यूपी जैसे राज्यों में रेमडेसिविर के अलावा fabiflu जैसे दवाईयों के लिए भी लोग दर दर भटक रहे हैं. मरीज़ों के परिवार वाले परेशान हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article