लाल किला ब्लास्ट में 40 फीट तक हिल गई थी धरती, CCTV वीडियो में दिखा जबरदस्त धमाके का असर

इस धमाके को जो वीडियो सामने आया है, उसमें धमाके की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है. जिसमें दिख रहा है कि अंडरग्राउंड लालकिला मेट्रो स्टेशन पर धमाके के तुरंत बाद पूरे स्टेशन में जोरदार कंपन महसूस किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हुई और बीस से अधिक लोग घायल हुए थे
  • धमाके की तीव्रता इतनी थी कि धरती 40 फीट तक हिल गई और मेट्रो स्टेशन में जोरदार कंपन महसूस हुआ
  • धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के ऊपर हुआ, जिससे मेट्रो को बड़ा नुकसान होने का खतरा था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हुई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस जोरदार धमाके का असर इतना जबरदस्त था कि 40 फीट तक धरती तक हिल गई. सीसीटीवी फुटेज इस बात की तस्दीक कर रहा है. धमाका ठीक उस जगह हुआ जिसके नीचे से दिल्ली मेट्रो गुजरती है. अगर सड़क को नुकसान होता तो मेट्रो को भी बड़ा खतरा हो सकता था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली बम धमाका मामला: नेशनल मेडिकल कमीशन ने गिरफ्तार चार संदिग्ध डॉक्टरों का रद्द किया रजिस्ट्रेशन

CCTV फुटेज में दिखा धमाके का असर

इस धमाके को जो वीडियो सामने आया है, उसमें धमाके की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है. जिसमें दिख रहा है कि अंडरग्राउंड लालकिला मेट्रो स्टेशन पर धमाके के तुरंत बाद पूरे स्टेशन में जोरदार कंपन महसूस किया गया. फुटेज में देखा जा सकता है कि फूड शॉप पर रखा सामान हिल गया और लोग डर के मारे भागने लगे. ब्लास्ट का इंपैक्ट इतना ज्यादा था कि धरती ऐसे हिल गई जैसे जोरदार भूकंप आ गया हो.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में ब्लास्ट करने वाले आतंकी उमर का घर गिराया गया, पुलवामा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन

लाल किला मेट्रो पर धमाके का असर

हालांकि राहत की बात ये है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड है और ठीक इसके ऊपर धमाका हुआ. CCTV देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाके की ताकत कितनी थी. दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुई कार ब्लास्ट की घटना के बाद आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने बड़ा कदम उठाया है. एएसआई ने 15 नवंबर तक लोगों के लिए लाल किला को बंद करने का फैसला लिया है.

Featured Video Of The Day
OWAISI EXCLUSIVE: Bihar Election Results पर ओवैसी का विस्फोटक INTERVIEW | TOP NEWS | BREAKING NEWS