दिल्ली में कोरोना के 429 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 16.09 प्रतिशत पर पहुंचा

दिल्ली में कोविड संक्रमित 249 मरीज स्वस्थ हुए, 2667 टेस्ट किए गए, 879 मरीज होम आइसोलेशन में और 87 मरीज अस्पतालों में भर्ती

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली में 24 घंटों के दौरान कोविड के 2667 टेस्ट किए गए.
नई दिल्ली:

दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए. कोविड का पॉजिटिविटी रेट 16.09 प्रतिशत पर पहुंच गया है. दिल्ली में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. वह व्यक्ति पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और इस दौरान उसको कोरोना संक्रमण हो गया था.

दिल्ली में 24 घंटों के दौरान कोविड के 2667 टेस्ट किए गए. शहर में 249 मरीज स्वस्थ हुए. शहर में फिलहाल 879 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 87 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.  

दिल्ली में एक अप्रैल को समाप्त 24 घंटों में कोविड के 416 नए मामले सामने आए थे. कोरोना संक्रमण की दर 14.37 फीसदी दर्ज की गई थी. इन 24 घंटों के दौरान शहर में 2895 कोविड टेस्ट हुए थे.  

गौरतलब है कि देश में रविवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए हैं. यह बीते छह महीने में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक नए मामले हैं. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,389 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजे आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के 3,824 नए मरीज मिलने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,22,605 हो गई है. वहीं, संक्रमण से पांच और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,881 पर पहुंच गई है.

देश में कोविड संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18,389 है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है.

Advertisement

भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.24 फीसदी दर्ज की गई है. कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: चीन में अजित डोभाल की कई अहम बैठकों का निकला क्या नतीजा | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article