दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना! पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी के भी पार

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 14.37 फीसदी हो गई, देश में कोविड के 2,994 नए मामले दर्ज किए गए

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,994 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. दिल्ली सहित देश में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी ने तीन साल पहले फरवरी-मार्च 2020 में दस्तक दी थी. इस बार फिर मार्च गुजरते-गुजरते संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. दिल्ली में एक अप्रैल को खत्म हुए 24 घंटों में कोविड के 416 नए मामले सामने आए हैं. 

दिल्ली  में कोरोना संक्रमण की दर 14.37 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटों के दौरान शहर में 2895 कोविड टेस्ट हुए हैं. इन 24 घंटों के दौरान एक मरीज की मौत हुई है. हालांकि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की रफ्तार ने फिर एक बार चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,994 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 

नए केसों को मिलाकर देश में फिलहाल कोरोना के 16,354 मरीज हैं. वहीं, डेली पॉजीटिविटी रेट 2.09 प्रतिशत और वीकली पॉजीटिविटी रेट 2.03 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटों में 1,840 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है.  

कुल जनसंख्या के अनुपात में सक्रिय मामले 0.04 प्रतिशत हैं. ठीक होने की दर 98.77 प्रतिशत है. कोरोना के नए मामलों का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटों में 1,43,364 और अब तक कुल 92.16 करोड़ टेस्ट किए गए हैं.

देश में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 9,981 खुराक दी गई हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके  (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.86 करोड़ एहतियाती खुराक) दिए जा चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...
Topics mentioned in this article