Video: डिलीवरी बॉय पर दो-दो पिटबुल का हमला, खून से लथपथ शख्स लोगों से मांगता रहा मदद

रायपुर में पिटबुल के हमले में एक डिलीवरी बॉय घायल हो गया. खून में लथपथ डिलीवरी बॉय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कुत्तों से बचने की कोशिश करता और मदद मांगता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिटबुल के डिलीवरी बॉय पर हमले का वीडियो भी सामने आया है.
नई दिल्‍ली:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर में एक डिलीवरी बॉय की जान पर बन आई. डिलीवरी बॉय आम दिनों की तरह ही एक जगह पर सामान की डिलीवरी करने के लिए पहुंचा था, लेकिन घर में मौजूद दो पिटबुल कुत्तों ने अचानक से उस पर हमला (Pit Bull Attack) कर दिया. पिटबुल के हमले में डिलीवरी बॉय घायल हो गया और उसने किसी तरह से घर से भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पिटबुल के हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है, ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.  

यह घटना पिछले करीब सप्‍ताह भर पहले की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्‍स गेट खोलकर घर में दाखिल होता दिख रहा है. इसी दौरान अचानक से दो पिटबुल कुत्ते और एक अन्य कुत्ता भौंकते हुए निकलते हैं. दोनों पिटबुल डिलीवरी बॉय की जांघ पर झपटते हैं. इस दौरान डिलीवरी बॉय ने अपने दाहिने हाथ से उन्हें धक्का देने की कोशिश की, लेकिन एक कुत्ते ने उसका हाथ काट लिया. 

डिलीवरी बॉय के हाथ और पैर पर कुत्तों ने काटा 

पिटबुल के काटने से डिलीवरी बॉय के हाथ से खून बहने लगा. उसने गेट की ओर भागते वक्‍त भी कुत्तों से मुकाबला किया. इस दौरान कुत्तों ने उसके हाथ और पैर पर काट लिया. 

कार के बोनट पर चढ़कर किसी तरह से बचाई जान 

आखिरकार वह गेट से बाहर निकलने में कामयाब रहा और एक कार के बोनट पर चढ़ गया. इस दौरान वह काफी घबरा गया और लोगों से मदद मांगता रहा. वीडियो में डिलीवरी बॉय खून से लथपथ नजर आ रहा है, वहीं कुछ लोग उसे पानी पिलाते नजर आ रहे हैं. 

इस मामले में कुत्तों के मालिक अक्षत राव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. उन्हें 5 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* महिला ने पालतू कुत्ते के गले में पहनाई 2.5 लाख की गोल्ड चेन, देख लोग बोले- इसे दिखावा कहें या प्यार
* नन्हे पपी की जान बचाने के लिए खुद की जान पर खेल गया मासूम बच्चा, सूझबूझ देख सोशल मीडिया पर लोगों ने किया सैल्यूट
* वाइल्ड थांग नाम का ये 8 साल का डॉगी है दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ता, सैकड़ों को पछाड़ कर जीती प्रतियोगिता

Featured Video Of The Day
Deepa Malilk ने Para-Athletes की खेलों में भागीदारी से जीत की ओर जाने के लिए सरहाना की और जोश भरा
Topics mentioned in this article