भूखे मरते थे लोग, राज्य के बनने का साक्षी बना....NDTV कॉन्क्लेव में CM विष्णुदेव साय ने क्या-क्या बताया

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि दिसंबर में हमारी सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं, जब हम सरकार में आए तब हमें बड़ा जनादेश मिला क्योंकि लोग पिछली सरकार में विश्वास खो चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • छत्तीसगढ़ राज्य इस वर्ष अपनी स्थापना के 25 वर्षों का रजत जयंती समारोह मना रहा है, जो वर्ष 2000 में बना था
  • CM विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य गठन के बाद लोगों को भूख से मौतें होती थीं, पर अब भोजन का अधिकार सुनिश्चित
  • बीजेपी के कार्यकाल में डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य में 1 रुपये किलो चावल वितरण शुरू हुआ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रायपुर:

छत्तीसगढ़ राज्य इस साल अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. साल 2000 को अस्तित्व में आया यह राज्य अब अपनी रजत जयंती (Chhattisgarh Foundation Day Silver Jubilee) वर्ष में प्रवेश कर चुका है. इस मौके को एनडीटीवी भी खास अंदाज में मना रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के गौरवशाली 25 वर्षों के उपलक्ष्य में NDTV आयोजित कर रहा है छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव 2025. एनडीटीवी के इसी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जब से राज्य का निर्माण हुआ तब से बहुत विकास हुआ. यहां लोगों को 24 घंटे में एक बार खाना मिलता था. भूख से लोगों की मौत भी हो जाती थी. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है.

25 साल में हुआ बेमिसाल विकास

सीएम ने कहा कि गठन के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के बाद सबसे बड़ा काम ये हुआ कि वो कंलक अभिशाप हटा तब बीजेपी को चुना और रमन सिंह जी सिंह बने. तब सभी को भोजन का अधिकार मिला. यहां एक रुपये किलो में चावल मिलता है. 25 सालों में हर जगह विकास हुआ है, पानी पहुंचा और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मिली. हमारे गांवों को बेहतरीन सड़कें मिली उसमें अटल जी खास योगदान है. शिक्षा और चिकित्सा के सेक्टर में भी खासी तरक्की हुई है.हमारे पीएम विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है, उन्होंने पिछले दिनों जो काम किया है उसके हम आभारी है, उनसे हमें ऊर्जा मिलती है.

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ से खास लगाव

छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का हमारे राज्य से खास लगाव है. क्योंकि उन्होंने हमारे छत्तीसगढ़ को करीब से देखा है. हम जब उनके पास जाते हैं तो उम्मीद से ज्यादा ही उनका आशीर्वाद मिलता है. एक समय प्रदेश नक्सलवाद में जकड़ा था, लेकिन अब वो समाप्त हो रहा है. डबल इंजन की सरकार का फायदा हुआ. हमारे जवानों ने साहत के साथ नक्सलावद से निपटा है और लड़कर सफलता हासिल कर रहे हैं. नक्सलवाद की कमर टूट गई है और अंतिम सांस ले रहा है. जिनको देश दुनिया और विकास का कुछ पता नहीं था, उनके बारे में हमने सोचा, जिसके लिए बस्तर ओलपिंक हुआ.

छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल :‘मोदी गारंटी' पर फोकस

छत्तीसगढ़ में मौजूदा सरकार के दो साल दिसंबर में पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बदले की राजनीति नहीं करती, बल्कि विकास को प्राथमिकता देती है. उन्होंने बताया कि उनके सामने सिर्फ नक्सलवाद खत्म करने की चुनौती नहीं थी, बल्कि यह भी जिम्मेदारी थी कि राज्य में विकास कैसे लाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने का वादा किया था और इसे हमने ‘मोदी गारंटी' का नाम दिया. सिर्फ दो साल में ही हमने इन वादों को पूरा करने का काम किया है.”

सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं:

  • महतारी वंदन योजना – महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए शुरू की गई
  • तेदुपत्ता का दाम बढ़ाना – वन उत्पादकों को बेहतर आय सुनिश्चित करने के लिए
  • चरण पादुका योजना – आदिवासी समुदायों के लिए कल्याणकारी पहल

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि  ये देश धर्मनिरपेक्ष देश है लोग अपनी पसंद से धर्म चुन सकते हैं. लेकिन अगर किसी की मजबूरी और अशिक्षा का फायदा उठाएंगे तो ये गलत है और हम इसका हमेशा विरोध करेंगे. धर्मांतरण को लेकर हमारे प्रदेश में कानून पहले से हैं, जिसे और मजबूत किया जाएगा. हमारा शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें इस पर काम होगा.

 

Featured Video Of The Day
Turkey और Seria से जुड़े थे Delhi Blast के तार, आतंकी उमर और मुजम्मिल पर बड़े खुलासे | Breaking News