
Word of the Year 2018: ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 'Toxic' को 'वर्ड ऑफ द ईयर' चुना है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 'Toxic' को 'वर्ड ऑफ द ईयर' चुना है.
यह शब्द 2018 में उपजे हालात, मिजाज और भावना को प्रदर्शित करता है.
टॉक्सिक का अर्थ जहरीला है.
आंकड़े बताते हैं कि इस साल 'Toxic' के साथ ‘केमिकल' और ‘मैस्कुलिनिटी' शब्द का भी खूब इस्तेमाल हुआ. बयान के अनुसार, ‘‘मी टू अभियान में ‘टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी' का इस्तेमाल हुआ. अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरने वाली ब्रेट कावानाह सीनेट न्यायिक समिति की सुनवाई जैसी साल की कुछ सबसे चर्चित घटनाओं में भी ‘टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी' का प्रयोग हुआ. इस शब्द ने जनमानस में गहरा असर डाला और 2018 में लोगों ने इस पर खूब चर्चा की.''
‘टॉक्सिक' (Toxic) विशेषण का इस्तेमाल ‘जहरीला' के संदर्भ में होता है और अंग्रेजी में पहली बार इस शब्द का प्रयोग 17वीं सदी के मध्य में हुआ था, जो मध्ययुगीन लातिन शब्द ‘टॉक्सिकस' से आया था. इसका अर्थ ‘जहर' या ‘जहर से भरा' होता है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
अन्य खबरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं