विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

चीन की यूनिवर्सिटी शुरू करेगी एंटी-टेररिज्म पर कोर्स

चीन की यूनिवर्सिटी शुरू करेगी एंटी-टेररिज्म पर कोर्स
चीन का ध्वज
नई दिल्ली: चीन का एक विश्वविद्यालय एक जनवरी से आतंकवाद से निपटने वाले कानून के लागू हाने के बाद से सुरक्षा कर्मियों की बढ़ती मांग के बीच आतंकवाद-विरोधी पाठ्यक्रम में विशेषज्ञता वाले एक विभाग की स्थापना करेगा।

विभाग की स्थापना का प्रबंध कर रहे झांग जिनपिंग ने ग्लोबल टाइम्स से कहा कि उत्तर-पश्चिम शानक्सी प्रांत के शियान में नार्थवेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड लॉ, आतंकवाद से निपटने वाले पाठ्यक्रम में विशेषज्ञता वाले विभाग की शुरुआत करने जा रह है। इसके तहत कानून स्नातकों को नवीनतम आतंकवाद विरोधी सिद्धांत व्यवहार सिखाया जाएगा।

विश्वविद्यालय ने कहा कि संस्थान आतंकवाद-विरोधी पाठ्यक्रम में मास्टर्स डिग्री और डॉक्टरेट की डिग्री देगा.प्रदान करेगा।

झांग ने कहा कि स्नातक के फर्स्ट क्लास के छात्रों का नामांकन चल रहा है और वसंत के शुरआत में कार्यक्रम केा औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

झांग ने कहा कि छात्र आतंकवाद-विरोधी पाठ्यक्रम के अलावा कानून, धर्म, राजनीति और समाजशास्त्र जैसे पारंपरिक विषय की पढ़ाई भी कर सकेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com