Civil Services Preliminary Exam 2017: UPSC ने उम्मीदवारों से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा

संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले कुछ सालों से कागज वाला एडमिट कार्ड जारी करना बंद कर दिया है और परीक्षाथर्यिों को अब इसके वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना पड़ता है.

Civil Services Preliminary Exam 2017: UPSC ने उम्मीदवारों से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा

UPSC ने परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी कर ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा

दिल्ली:

यूपीएससी ने रविवार को होने वाली सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा के वास्ते अंतिम क्षणों में भाग-दौड़ से बचने के लिए पहले ही ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा है. संघ लोकसेवा आयोग ने पिछले कुछ सालों से कागज वाला एडमिट कार्ड जारी करना बंद कर दिया है और परीक्षाथर्यिों को अब इसके वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना पड़ता है.

यूपीएससी ने अपने हालिया सलाह में कहा है, अंतिम क्षणों की भाग-दौड़ से बचने के लिए परीक्षार्थियों को ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है. परीक्षार्थियों से ई-एडमिट कार्ड सावधानीपूर्वक जांच करने और अगर कोई विसंगतियां है तो इसे यूपीएससी के नोटिस में तत्काल लाने को कहा गया है.

इसमें बताया गया है कि परीक्षाथर्यिों को ध्यान रखना चाहिए कि इनकोडिंग में विसंगति या ओएमआर उत्तर पत्र में विशेषकर क्रमांक भरने और टेस्ट बुकलेट सीरिज कोड विवरण भरने में कोई चूक पायी जाती है तो इसे रद्द किया जा सकता है.

यूपीएससी ने परीक्षार्थियों से परीक्षा केन्द्र पर कोई भी महंगा सामान नहीं लाने की भी अपील की है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com