UPSC Civil Services Result 2019 Toppers: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम आज जारी कर दिया है. UPSC 2019 की परीक्षा में पहले स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाकर प्रदीप सिंह यूपीएससी 2019 के टॉपर बन गए हैं. दूसरा स्थान जतिन किशोर ने हासिल किया है, जबकि तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा ने अपनी जगह बनाई है. इसी के साथ प्रतिभा वर्मा महिला उम्मीदवारों में यूपीएससी 2019 की टॉपर बन गई हैं. यूपीएससी 2019 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया गया है. हालांकि, उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
Check Civil Services Exam Result
ये हैं UPSC 2019 के टॉप 10 उम्मीदवार
1. 6303184 - प्रदीप सिंह
2. 0834194 - जतिन किशोर
3. 6417779 - प्रतिभा वर्मा
4. 0848747 - हिमांशु जैन
5. 0307126 - जयदेव सी एस
6. 5917556 - विशाखा यादव
7. 4001533 - गणेश कुमार भास्कर
8. 0418937 - अभिषेक सर्राफ
9. 6303354 - रवि जैन
10. 0712529 - संजित महापात्रा
UPSC 2019 Result Complete List of Successful Candidates
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह ने किया टॉप
UPSC ने सितंबर 2019 में आयोजित सिविल सेवा की लिखित परीक्षा और फरवरी-अगस्त 2020 में आयोजित हुए पर्सनल इंटरव्यू के परिणाम के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की है. वहीं, 11 उम्मीदवारों के परिणाम को रोक दिया गया है.
बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए हर साल सिविल सर्विस परीक्षा आयोजित करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं